आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना के सांसद चंद्रशेखर सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल होने संसद पहुंचे। मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि हर...
पहली बार संसद पहुंचे चंद्रशेखर : बोले- हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी, बताया सरकार के खिलाफ ये प्लान...
Jun 24, 2024 16:36
Jun 24, 2024 16:36
बोले- मौका मिलेगा तो हम दिखा देंगे
चंद्रशेखर ने कहा कि अभी मौका नहीं मिला है। जब मौका मिलेगा तो आपको ये आवाज अच्छी लगेगी। ये आवाज हमेशा निष्पक्ष रहेगी और कमजोरों के लिए होगी। मैं उनकी आवाज हूं जिनको इंसान भी नहीं समझा गया और जानवर जैसा मानकर उनको सामाजिक और धार्मिक आधार पर कुचला गया। उन्होंने कहा कि हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी। मैं जाति की बाध्यता नहीं मानता और सभी के साथ हूं। जो हाशिए पर हैं उनको सामाजिक और आर्थिक रूप से साथ लाने के लिए काम किया जाएगा।
जवाब मांगा जाएगा
आजाद समाज पार्टी के नेता ने कहा कि चाहे जिसकी सरकार हो, उससे जवाब मांगा जाएगा। बोले- मैं स्पष्ट हूं कि जिन लोगों ने मुझे संसद भेजा है उन लोगों की आवाज जरूर उठेगी। नौजवान, किसान, महिलाएं, वंचित या कोई भी तबका, हम साथ रहेंगे। संसद सत्ता के साथ-साथ विपक्ष का भी घर होता है। सराकर सिर्फ अपने नहीं, विपक्ष के बारे में भी सोचे। हमारे क्षेत्रों की समस्याएं भी दूर हों।
संसद में नगीना की आवाज उठाएंगे
नगीना (सुरक्षित) लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े चंद्रशेखर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सदन में पहुंचे हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के मजबूत प्रत्याशियों और बसपा प्रत्याशी के भी चुनाव मैदान में होने के बावजूद जनता उनके साथ खड़ी रही और डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव में जिताया। 2009 में गठित हुई सीट पर चंद्रशेखर चौथे सांसद हैं। नगीना लोकसभा सीट काष्ठकला और ब्रश कारोबार के लिए मशहूर है तो यहां पर नदियों की बाढ़ का दंश भी है। पांच प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर चुनाव जीतने वाले चंद्रशेखर अब अब संसद में नगीना की आवाज उठाएंगे।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें