सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो वाटर मैनेजमेंट की फोटो है, वह अमेरिका की बफैलो रिवर की है। एनवायरमेंटल क्लीनलीनेस की फोटो थाईलैंड की है...
BJP on Congress Manifesto : कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी का हमला, कहा-'झूठ और भ्रम का पुलिंदा'
Apr 05, 2024 17:07
Apr 05, 2024 17:07
- कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र 2024' का दिया नाम
- बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठ और भ्रम का पुलिंदा
कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया भ्रमितNewDelhi: कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी का हमला, कहा-'झूठ और भ्रम का पुलिंदा'#NewDelhi #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokSabhaElections2024 #CongressManifesto #CongressNyayPatra #Election2024 #BJP @INCIndia @BJP4UP @SudhanshuTrived pic.twitter.com/yiqdgUPnXa
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 5, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें 55 साल तक शासन करने का मौका मिला है, अब कांग्रेस कह रही है कि हम ये करके दिखाएंगे, वो करके दिखाएंगे। साथ ही कहा कि केंद्र में रहते हुए एक भी वादा पूरा करने की जरूरत महसूस नहीं की और अब भ्रम पैदा करने के लिए इस तरह का घोषणा पत्र कांग्रेस ने दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो वाटर मैनेजमेंट की फोटो है, वह अमेरिका की बफैलो रिवर की है। एनवायरमेंटल क्लीनलीनेस की फोटो थाईलैंड की है।
भ्रमित नहीं होगी जनता
भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस राज में साक्षरता दर बहुत कम थी, इसलिए लोग उनकी बातों में आ जाते थे। लेकिन अब साक्षरता दर बढ़ी है, इसलिए लोग कांग्रेस की बातों में नहीं आएंगे, न ही जनता अब भ्रमित होगी। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ झूठ का पुलिंदा है।
Also Read
9 Nov 2024 09:13 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दूसरे दिन तीन रैली की। उन्होंने खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी व करहल से अनुजेश यादव के पक्ष में कमल खिलाने की अपील की। और पढ़ें