पवन सिंह ने आखिरकार 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना ही लिया है। बीते कुछ दिनों में ही वह कई बार मन बना और बदल चुके हैं। माना जा रहा है कि अबकी बार पवन सिंह का फैसला अंतिम है।
पल-पल बदल रहे पवन सिंह के बयान : पहले आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया था इंकार, अब बोले- 'जरूर लड़ूंगा'
Mar 13, 2024 14:24
Mar 13, 2024 14:24
- पवन सिंह ने फिर लिया यू-टर्न
- लोकसभा चुनाव लड़ने का फिर बनाया मन
- टिकट मिलने के बाद पहले कर दिया था इंकार
अचानक से कैसे बदल गया मन?
पवन सिंह ने बुधवार की दोपहर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने लिखा- 'मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोगन अपेक्षित है। जय माता दी।' इसके पहले उन्होंने 3 मार्च को चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बताया जा रहा है कि बीते 10 दिनों में पवन सिंह के विचार बदल जाने के पीछे पार्टी की शीर्ष नेतृत्व है। पवन ने हाल ही में जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। पार्टी की तरफ से पवन सिंह का चुनाव लड़ने के लिए मना लिया गया है।
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी
कभी खुशी-कभी गम वाला माहौल
पवन सिंह को जब शनिवार को भाजपा ने आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, तब वह बेहद खुश नजर आ रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि 'अगर पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है, तो मैं पूरी ईमानदारी के साथ आसनसोल की धरती पर जनता की सेवा करूंगा।' उन्होंने कहा था कि 'भोजपुरी भाषा को जहां कहीं भी सुना जाता है और बोला जाता है वो मेरा घर है। मेरे पिता जी बंगाल में नौकरी करते थे, मुझमें बंगाल का नमक है।' लेकिन इसके बाद 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने यू-टर्न ले लिया था और चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। तब कहा गया था कि पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन वहां से टिकट नहीं मिलने पर वह नाराज हैं। लेकिन उन्होंने अब एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया है।
Also Read
9 Jan 2025 03:02 PM
Bharat Mobility Global Expo 2025 का दूसरा संस्करण 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहा है। इस मेले का मुख्य आकर्षण Auto Expo 2025 होगा... और पढ़ें