दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरूवार सुबह अचानक हुए धमाके से हड़कंप मच गया। धमाका एक मिठाई की दुकान के पास खड़े स्कूटर में हुआ। जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए...
दिल्ली में जोरदार धमाके से सांसत : प्रशान्त विहार के पास तेज आवाज और धुएं से दहले लोग, मौके से सफेद पाउडर मिला, ख़ुफ़िया एजेंसियां जांच में जुटीं
Nov 28, 2024 15:39
Nov 28, 2024 15:39
मौके से मिला सफेद पाउडर
धमाके के बाद घटनास्थल पर तलाशी के दौरान पुलिस को संदिग्ध सफेद पाउडर मिला है। यह पाउडर क्या है, इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटना के मद्देनजर खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं और मामले की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ने इलाके को घेरकर सघन जांच शुरू कर दी है।
सुबह 11:48 पर मिली विस्फोट की सूचना
दिल्ली पुलिस को सुबह 11:48 बजे प्रशांत विहार में विस्फोट की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका स्कूटर के भीतर हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गए।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर तैनात किया गया है, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि धमाका तकनीकी खामी के कारण हुआ या इसके पीछे कोई साजिश है।
केजरीवाल ने गृहमंत्री पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि बढ़ते अपराध से दिल्ली की जनता डर के साए में जी रही है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और आज एक धमाका भी हो गया। गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए।
Also Read
28 Nov 2024 07:19 PM
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की महिला पायलट, सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हाल ही में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई है... और पढ़ें