IPL-2024 : चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, चेपॉक के मैदान में गुजरात को 63 रनों से हराया, प्वाइंट्स टेबल में सीएसके टॉप पर

चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, चेपॉक के मैदान में गुजरात को 63 रनों से हराया, प्वाइंट्स टेबल में सीएसके टॉप पर
UPT | चेन्नई का शानदार प्रदर्शन जारी।

Mar 27, 2024 01:01

चेन्नई की टीम ने शिवम दुबे के तेज अर्धशतक की मदद से 6 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। 

Mar 27, 2024 01:01

New Delhi News : आईपीएल-2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार अपना दूसरा मैच जीत लिया। मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने शिवम दुबे के तेज अर्धशतक की मदद से 6 विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। 

रनों के अंतर से गुजरात की अब तक सबसे बड़ी हार
इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्नई की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। 63 रन से हार गुजरात की आईपीएल में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें 10 महीने पहले मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में 27 रन से हराया था। चेन्नई ने मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीएसके का अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापत्तनम में है। वहीं, गुजरात का अगला मैच 31 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद में है। 

चेन्नई की तेज शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही थी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 32 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। इसमें से रचिन का योगदान 20 गेंद में 46 रन का रहा। इस दौरान रचिन ने छह चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 230 का रहा। अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने कप्तान ऋतुराज के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी निभाई। रहाणे 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज बतौर कप्तान अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। वह 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। 

शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी
हालांकि, इसके बाद चेपॉक स्टेडियम में शिवम दुबे का तूफान आया। उन्होंने आते ही आर साई किशोर की गेंद पर छक्का जड़ा। शिवम ने मात्र 22 गेंद पर आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने 23 गेंद में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। दुबे ने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। दुबे के आउट होने पर यूपी के समीर रिजवी बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने भी छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। आईपीएल करियर की अपनी पहली ही गेंद पर रिजवी ने दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 स्पिनर राशिद को छक्का जड़ा। इसके बाद इसी ओवर में एक और छक्का जड़ा। वह छह गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल 20 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जडेजा तीन गेंद में सात रन बनाकर रन आउट हुए। गुजरात की ओर से राशिद ने दो विकेट लिए। वहीं, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात टाइटंस की खराब शुरुआत
207 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम कभी भी इसे चेज करने के नजदीक नहीं दिखी। टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही। दीपक चाहर ने कप्तान शुभमन गिल (8) और ऋद्धिमान साहा (21) को पवेलियन भेजकर गुजरात को दो बड़े झटके दिए। टीम इससे उबर नहीं सकी थी कि विकेट के पीछ धोनी के शानदार कैच ने विजय शंकर को पवेलियन भेज दिया। वह 12 रन बना सके। इसके बाद डेविड मिलर (21) का शानदार कैच रहाणे ने पकड़ा। अजमतुल्लाह ओमरजई 11 रन, राहुल तेवतिया छह रन और राशिद खान एक रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव 11 गेंद में 10 रन और स्पेंसर जॉनसन पांच रन बनाकर नाबाद रहे। दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, डेरिल मिचेल और मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिला। 

 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

27 Oct 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें