दिल्ली की प्रदूषित हवा पर सीएम आतिशी का आदेश : बोलीं- एक हफ्ते में नियुक्त होंगे 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स 

बोलीं- एक हफ्ते में नियुक्त होंगे 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स 
UPT | Delhi polluted air

Nov 04, 2024 14:52

खराब हो रही दिल्ली की हवा को देखते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी भी अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए एक टीम गठित करने के आदेश दिए हैं...

Nov 04, 2024 14:52

National News :  दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को यह दूसरी बार दर्ज किया गया कि दिल्ली की हवा 'गंभीर' कैटेगरी में आ गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। 

Image

सीएम आतिशी का आदेश
खराब हो रही दिल्ली की हवा को देखते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी भी अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए एक टीम गठित करने के आदेश दिए हैं। CM आतिशी ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार एक हफ्ते में 10 हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियुक्ति का प्रस्ताव जारी करेगी। ये वॉलंटियर्स प्रदूषण पर काबू करने की प्लानिंग पर काम करेंगे।  

स्वास्थ्य पर प्रभाव
प्रदूषण में वृद्धि के चलते दिल्ली के अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) जैसी सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या 35% बढ़ गई है।



मौसम का प्रभाव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पाकिस्तान से आ रही हवाओं के चलते दिल्ली-NCR में अगले 6 दिनों तक AQI इसी गंभीर स्तर पर बना रहने की संभावना है। CPCB के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दिल्ली के 8 क्षेत्रों में AQI 'गंभीर' स्तर (400 से अधिक) के आंकड़े को पार कर गया था। इस स्थिति ने स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव डाल दिया है।  

ये भी पढ़ें : नोएडा बना देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर : 313 पहुंचा AQI, बिल्डरों की लापरवाही से बिगड़े हालात 

ये भी पढ़ें : सांसों पर संकट! : AQI के बढ़ते ही बच्चों में श्वसन समस्याएं बढ़ी, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन
 

Also Read

राज ठाकरे बोले- महराष्ट्र को ये यूपी-बिहार बना देंगे, शिंदे की रैली में बजा था गाना

5 Nov 2024 05:20 PM

नेशनल महाराष्ट्र चुनाव में भोजपुरी पर संग्राम : राज ठाकरे बोले- महराष्ट्र को ये यूपी-बिहार बना देंगे, शिंदे की रैली में बजा था गाना

महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और इसी बीच कुर्ला विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक सभा के दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह का गाना ‘लॉलीपॉप लागेलु’ बजने से राजनीति में तकरार का नया दौर शुरू हो गया है। और पढ़ें