उत्तर प्रदेश की तीन बड़ी राजनैतिक पार्टियों भाजपा, बसपा और सपा के नेताओं ने लोकतंत्र के उत्सव पर प्रदेश के मतदाताओं को इसमें शामिल होने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
सीएम योगी, मायावती और अखिलेश ने मतदाताओं से की अपील : कहा-आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा
Apr 19, 2024 12:22
Apr 19, 2024 12:22
आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए वोट करें : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर मतदाताओं से 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए वोट करने की अपील की है। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा। इसलिए ध्यान रहे,पहले मतदान, फिर जलपान!जय हिंद!
रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने : मायावतीआज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 18, 2024
सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा।
इसलिए ध्यान रहे,
पहले मतदान, फिर…
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही 'पहले मतदान, फिर जलपान' के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने। उन्होंने आगे लिखा-वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे।
'बहुजन समर्थक'सरकार चुनने के लिए मतदान के अधिकार का प्रयोग करें1. देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने।
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2024
बता दें कि पहले चरण के मतदान से एक दिन पूर्व मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर मतदाताओं से अपील की थी। बसपा सुप्रीमो ने लिखा था- 'बहुजन समर्थक' सरकार चुनने के लिए मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुपम संविधान के तहत बिना किसी भेदभाव के एक वोट का मिला अधिकार ऐसी लोकतांत्रिक शक्ति है जिसके जरिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गरीब, कमजोर व उपेक्षित लोग अपना उद्धार खुद करने योग्य बनकर अपनी गरीबी व लाचारी का जीवन दूर कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा -आज से लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो रहा है। मैं सभी मतदाता भाइयों-बहनों एवं विशेष रूप से युवाओं से अपील करती हूं कि भारत की विकास यात्रा को निरंतर रखने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका एक वोट भारत में एक स्थिर व मजबूत सरकार बनाएगा। पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!
अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट ज़रूर डालें : अखिलेश यादवआज से लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो रहा है। मैं सभी मतदाता भाइयों-बहनों एवं विशेष रूप से युवाओं से अपील करती हूं कि भारत की विकास यात्रा को निरंतर रखने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) April 19, 2024
आपका एक वोट 🇮🇳 में एक स्थिर व मजबूत सरकार बनाएगा।
पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!…
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा-अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट ज़रूर डालें। अखिलेश यादव ने आगे लिखा-इन नन्हीं-नन्हीं आंखों की उम्मीद। ये है हमारे कल के इरादों की नींव।
इन नन्हीं-नन्हीं आँखों की उम्मीद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 19, 2024
ये है हमारे कल के इरादों की नींव pic.twitter.com/oEdM4s9zol
Also Read
8 Jan 2025 10:35 PM
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार को वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। और पढ़ें