मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 8 रैलियां करेंगे, गृह मंत्री अमित शाह 20 रैलियों में हिस्सा लेंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ 15 रैलियों का संचालन करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से भाजपा 148 पर चुनाव लड़ रही है...
महाराष्ट्र चुनाव में सीएम योगी निभाएंगे अहम भूमिका : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद अब यहां भी रैली कर बढ़ाएंगे बीजेपी की ताकत
Nov 01, 2024 14:19
Nov 01, 2024 14:19
इस खबर को भी पढ़ें-Medical colleges Fees : शारदा समेत यूपी के 6 कॉलेजों ने बढ़ाई MBBS की फीस, किस्तों में स्टूडेंट्स कर सकेंगे पेमेंट
शीर्ष नेताओं का चुनावी दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 8 रैलियां करेंगे, गृह मंत्री अमित शाह 20 रैलियों में हिस्सा लेंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ 15 रैलियों का संचालन करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से भाजपा 148 पर चुनाव लड़ रही है। हाल ही में सीएम योगी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रभावी रूप से सहयोग किया था, जहां भाजपा ने अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की।
महायुति और महाविकास अघाड़ी की चुनौती
महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और भाजपा का महायुति गठबंधन जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी कई महत्वपूर्ण सीटों पर चुनावी मैदान में है, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को उद्धव ठाकरे की शिवसेना के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती का सामना करना होगा। भाजपा की कोशिश है कि राज्य में एक बार फिर उसके नेतृत्व में सरकार बने।
इस खबर को भी पढ़ें- बदलता उत्तर प्रदेश : नए साल पर 594 KM लंबा गंगा एक्सप्रेसवे होगा तैयार, मेरठ, हापुड़ समेत 12 जिलों को करेगा कनेक्ट
देखने लायक होगा मुकाबला
उधर, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी भी सरकार में वापसी की कोशिश कर रही है। साल 2019 के चुनाव में उद्धव ठाकरे सीएम बने थे, लेकिन 2022 में राजनीतिक घटनाक्रम के कारण उनकी सरकार गिर गई और एकनाथ शिंदे ने सीएम का पद संभाला। अब देखना होगा कि यह चुनावी मुकाबला किस दिशा में जाता है।
Also Read
1 Nov 2024 09:28 PM
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बडगाम जिले में शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले ने राज्य की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है... और पढ़ें