उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद संसदीय सीट को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में ऊहापोह और असमंजस का दौर लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से एसटी हसन को उम्मीदवार घोषित किया था...
लोकसभा चुनाव 2024 : सपा में घमासान, पश्चिम यूपी की सीटों पर प्रत्याशियों के बीच जंग
Mar 27, 2024 19:54
Mar 27, 2024 19:54
मुरादाबाद से गठबंधन प्रत्याशी रुचि ठोकेगी ताल
रामपुर में सपा की लोकल इकाई ने मंगलवार की दोपहर को बगावत का बिगुल फूंक दिया। वहीं दूसरी ओर रुचि वीरा ने मुरादाबाद से नामांकन पत्र खरीद लिया है।मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन को सपा ने दोबारा टिकट दिया है। जिसको लेकर हसन ने भी मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबार सीट से एसटी हसन अपना नामाकंन वापस ले लिया है। अब यह साफ हो गया है कि रूचिवीरा ही पार्टी आधिकारिक प्रत्याशी होंगी।
रामपुर में भी असमंजस की स्थिति
मुरादाबाद के बाद रामपुर में भी असमंजस की स्थिति है। जहां सपा द्वारा तेज प्रताप यादव को रामपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा चल रही है। बता दें, तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के दामाद और अखिलेश के भतीजे हैं। ऐसे में आजम खान ने खुद अखिलेश यादव को रामपुर से लड़ने की पेशकश की। जिसके बाद अभी तक अखिलेश यादव ने तय नहीं किया है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है। उनके सामने कन्नौज, रामपुर का विकल्प भी है।
स्थानीय नेताओं की नाराजगी दूर करने में जुटे अखिलेश
मेरठ में सपा प्रत्याशी को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नेताओं की नाराजगी को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन सभी को लखनऊ बुलाया है। बताया जा रहा है कि मरेठ के स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत का दौर शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि भानु प्रताप को लेकर स्थानीय नेता खासे नाराज हैं। स्थानीय नेताओं का कहना है कि वह सिर्फ स्थानीय प्रत्याशी ही चाहते हैं उन्हें बाहरी बर्दाश्त नहीं है। बुधवार देर शाम तक मेरठ से भी सपा प्रत्याशी के बदले जाने का ऐलान हो सकता है।
Also Read
23 Nov 2024 08:40 PM
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी अपनी किस्मत आजमां रहे थे। फहाद ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वो करीब 3 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए। और पढ़ें