लोकसभा चुनाव 2024 : सपा में घमासान, पश्चिम यूपी की सीटों पर प्रत्याशियों के बीच जंग

सपा में घमासान, पश्चिम यूपी की सीटों पर प्रत्याशियों के बीच जंग
UPT | सपा में घमासान

Mar 27, 2024 19:54

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद संसदीय सीट को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में ऊहापोह और असमंजस का दौर लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से एसटी हसन को उम्मीदवार घोषित किया था...

Mar 27, 2024 19:54

Lok Sabha Chunav 2024 : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद संसदीय सीट को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में ऊहापोह और असमंजस का दौर लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से एसटी हसन को उम्मीदवार घोषित किया था। उन्होंने दो दिन पहले नामांकन दाख़िल कर दिया था। अब बुधवार को रुचिवीरा ने नामांकन दाख़िल किया है। मंगलवार को यह बात सामने आयी थी कि समाजवादी पार्टी मुरादाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी बदल रही है। बुधवार को रुचि वीरा ने नामांकन दाख़िल कर दिया तो यह बात साफ़ हो गई है कि समाजवादी पार्टी मुरादाबाद से एसटी हसन को हटाएगी। अब उम्मीद जतायी जा रही है कि एसटी हसन रामपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल, अखिलेश यादव रामपुर से अपने भाई तेज प्रताप को चुनाव लड़वाना चाहते थे। तेज प्रताप ने रामपुर से चुनाव मैदान में उतरने की हामी नहीं भरी है। इस घटनाक्रम के चलते मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक कार्यकर्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बन गई है। अब एसटी हसन का टिकट कट गया है लेकिन पार्टी ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया है। रुचिवारा का कहना है कि पार्टी के निर्णय को सभी को स्वीकार करना चाहिए।

मुरादाबाद से गठबंधन प्रत्याशी रुचि ठोकेगी ताल
रामपुर में सपा की लोकल इकाई ने मंगलवार की दोपहर को बगावत का बिगुल फूंक दिया। वहीं दूसरी ओर रुचि वीरा ने मुरादाबाद से नामांकन पत्र खरीद लिया है।मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन को सपा ने दोबारा टिकट दिया है। जिसको लेकर हसन ने भी मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबार सीट से एसटी हसन अपना नामाकंन वापस ले लिया है। अब यह साफ हो गया है कि रूचिवीरा ही पार्टी आधिकारिक प्रत्याशी होंगी। 

रामपुर में भी असमंजस की स्थिति
मुरादाबाद के बाद रामपुर में भी असमंजस की स्थिति है। जहां सपा द्वारा तेज प्रताप यादव को रामपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा चल रही है। बता दें, तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के दामाद और अखिलेश के भतीजे हैं। ऐसे में आजम खान ने खुद अखिलेश यादव को रामपुर से लड़ने की पेशकश की। जिसके बाद अभी तक अखिलेश यादव ने तय नहीं किया है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है। उनके सामने कन्नौज, रामपुर का विकल्प भी है।

स्थानीय नेताओं की नाराजगी दूर करने में जुटे अखिलेश
मेरठ में सपा प्रत्याशी को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नेताओं की नाराजगी को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन सभी को लखनऊ बुलाया है। बताया जा रहा है कि मरेठ के स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत का दौर शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि भानु प्रताप को लेकर स्थानीय नेता खासे नाराज हैं। स्थानीय नेताओं का कहना है कि वह सिर्फ स्थानीय प्रत्याशी ही चाहते हैं उन्हें बाहरी बर्दाश्त नहीं है। बुधवार देर शाम तक मेरठ से भी सपा प्रत्याशी के बदले जाने का ऐलान हो सकता है।

Also Read

पति फहाद की हार पर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल, सपा सांसद इकरा हसन के लिए कही ये बात

23 Nov 2024 08:40 PM

नेशनल Maharashtra Assembly Election : पति फहाद की हार पर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल, सपा सांसद इकरा हसन के लिए कही ये बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी अपनी किस्मत आजमां रहे थे। फहाद ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वो करीब 3 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए। और पढ़ें