यूपी@7 : महामंडलेश्वर के शिविर से मुस्लिम युवक गिरफ्तार, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

महामंडलेश्वर के शिविर से मुस्लिम युवक गिरफ्तार, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Jan 14, 2025 19:07

प्रयागराज में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

Jan 14, 2025 19:07

Mahakumbh Nagar News : प्रयागराज में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। संगम की ओर बढ़ते भक्तों के उत्साह और श्रद्धा का आलम अद्वितीय रहा। भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जहां पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात दिखे। महाकुंभ का यह पहला अमृत स्नान धार्मिक उल्लास और आस्था के माहौल से सराबोर रहा, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने पुण्य अर्जित किया।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के शिविर से मुस्लिम युवक गिरफ्तार
महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच श्री दूधेश्वरनाथ मठ के शिविर में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया। यह घटना रात करीब दो बजे की है, जब महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के कक्ष के बाहर घूमते हुए युवक को देखा गया। सहयोगियों ने शक के आधार पर उसे पकड़कर सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद अय्यूब के रूप में हुई, जो आयुष नाम से शिविर में प्रवेश कर महामंडलेश्वर से मिलने की इच्छा जता रहा था। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना के बाद सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में पल-पल की अपडेट ले रहे सीएम
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पौष पूर्णिमा का पवित्र स्नान सोमवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर भी श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में स्नान किया। दोपहर तक लगभग पौने दो से दो करोड़ लोग पवित्र गंगा में स्नान करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से ही मेले की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी और पल-पल की जानकारी ली। उनके निर्देश पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी मेले की व्यवस्था पर सतर्कता बनाए रहे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
महाकुंभ 2025 के अवसर पर अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन संगम तट पर पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। यह खास आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव बना। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की गई, जिसे देख श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। पुष्पवर्षा के साथ-साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे भी गूंजने लगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

किन्नर अखाड़े ने किया अमृत स्नान
महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़ा मकर संक्रांति पर संगम में अमृत स्नान का मुख्य आकर्षण बना। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में अखाड़े के सदस्यों ने संगम नोज पर स्नान कर समाज के कल्याण, उन्नति और एकता का संदेश दिया। अमृत स्नान से पहले "हर हर महादेव" के जयघोष के बीच पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए साधु तलवारें लहराते संगम की ओर बढ़े। शौर्य और आस्था से भरे इन जयकारों ने माहौल को उल्लासित कर दिया। इस मौके पर किन्नर अखाड़े ने भाईचारे और सामाजिक समरसता की कामना की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पहले अमृत स्नान में लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने लगाई डुबकी
एप्पल की मालकिन और अमेरिका के अरबपति कारोबारी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल इन दिनों महाकुंभ में मौजूद हैं। मकर संक्रांति के दिन, उन्होंने महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में हिस्सा लिया। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती के साथ वह रत्न जड़ित शाही रथ पर सवार होकर संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचीं। उनकी उपस्थिति को लेकर दुनियाभर की मीडिया स्तब्ध रह गई, खासकर जब उन्हें भगवा वस्त्रों में देखा गया, जो इस धार्मिक आयोजन में एक विशेष आकर्षण बन गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read