CM योगी को जान से मारने की धमकी : कहा-10 दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते तो.... 

कहा-10 दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते तो.... 
UPT | CM Yogi

Nov 03, 2024 12:46

यह धमकी बाबा सिद्दीकी की हालिया हत्या से भी जुड़ी हुई है, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। योगी आदित्यनाथ को मिलने वाली धमकियों का यह पहला मामला नहीं है, उन्हें पहले भी कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं....

Nov 03, 2024 12:46

National News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। संदेश में उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की गई है। इस मामले की जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस को भी दी गई है और जांच जारी है। 

अलर्ट पर है मुंबई पुलिस
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस अलर्ट पर है, क्योंकि आदित्यनाथ 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र आ सकते हैं।



 24 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार 
इस मामले में मुंबई पुलिस ने 24 वर्षीय फातिमा खान नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। फातिमा, जो सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी कर चुकी हैं, ठाणे जिले के उल्हासनगर में अपने परिवार के साथ रहती थीं। पुलिस का कहना है कि वह शिक्षित होने के बावजूद मानसिक रूप से अस्थिर है।

ट्रैफिक कंट्रोल रूम को आया संदेश
गौरतलब है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ 10 दिन के भीतर इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मारा जाएगा। पुलिस इस धमकी की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। 

पूर्व नेता की हत्या का संदर्भ
यह धमकी बाबा सिद्दीकी की हालिया हत्या से भी जुड़ी हुई है, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। योगी आदित्यनाथ को मिलने वाली धमकियों का यह पहला मामला नहीं है; उन्हें पहले भी कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इस साल मार्च में लखनऊ स्थित नियंत्रण कक्ष सुरक्षा मुख्यालय में रात में फोन करके सीएम योगी आदित्यनाथ को को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिसंबर 2023 में भी योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। 

ये भी पढ़ें : अच्छी खबर : जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को योगी आदित्यनाथ का सम्मान, साथ में करेंगे हवाई सफर
 

Also Read

मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, HC ने खारिज की याचिका, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

25 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, HC ने खारिज की याचिका, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया। और पढ़ें