अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इसे केजरीवाल के खिलाफ साजिश बताया है। वहीं बीजेपी ने इस पूरे मामले को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा है।
दिल्ली का कथित शराब घोटाला : एक बार फिर ईडी के सामने नहीं पेश हुए केजरीवाल, बीजेपी ने कसा तंज
Jan 03, 2024 14:42
Jan 03, 2024 14:42
- ईडी के सामने फिर नहीं पेश हुए केजरीवाल
- जांच एजेंसी ने तीसरी बार भेजा था समन
- बीजेपी ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना
बीजेपी ने कसा केजरीवाल पर तंज
इन पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता के दौरान केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा- 'जांच एजेंसिया भ्रष्टाचारियों से जनता की गाढ़ी कमाई का हिसाब मांग रही हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि अरविंद केजरीवाल मन ही मन में कह रहे हैं कि लागा चुनरी में दाग, छुपाऊं कैसे, किया है भ्रष्टाचार, ईडी के पास जाऊं कैसे।'
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी ने ईडी के एक्शन को केजरीवाल के खिलाफ साजिश बताया है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जहां चुनाव होते हैं, वहां ईडी एक्टिव हो जाती है। आपको बता दें कि इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Also Read
23 Nov 2024 06:30 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें