दिल्ली में अब कहीं भी कराएं प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन : सरकार ने 'एनीवेयर रजिस्ट्रेशन' नीति को दी मंजूरी, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से भीड़ में आएगी कमी

सरकार ने 'एनीवेयर रजिस्ट्रेशन' नीति को दी मंजूरी, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से भीड़ में आएगी कमी
UPT | Atishi Marlena

Nov 02, 2024 21:19

दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने 'एनीवेयर रजिस्ट्रेशन' नीति को मंजूरी दे दी है। इस नई पहल के तहत अब किसी भी उप-पंजीयक कार्यालयों में से अपॉइंटमेंट लेकर संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा।

Nov 02, 2024 21:19

New Delhi : दिल्ली सरकार ने घर खरीदारों को एक तोफाह दिया है। उन्होंने 'एनीवेयर रजिस्ट्रेशन' नीति को मंजूरी दी है। जिससे अब शहर के संपत्ति मालिक और खरीदार किसी भी उप-पंजीयक कार्यालय में अपनी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।



मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा शुरू की गई इस नवीन पहल के तहत अब लोगों को अपनी संपत्ति के स्थित क्षेत्र के ही उप-पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने की बाध्यता नहीं रहेगी। दिल्ली के 22 उप-पंजीयक कार्यालयों में से किसी एक में अपॉइंटमेंट लेकर संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। पुरानी व्यवस्था में संपत्ति मालिकों को उसी क्षेत्र के पंजीयन कार्यालय में जाना पड़ता था। जिससे लोगों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता था। नई नीति इस समस्या का समाधान करेगी।

ये भी पढ़ें : अच्छी खबर : जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को योगी आदित्यनाथ का सम्मान, साथ में करेंगे हवाई सफर

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा सबसे महत्वपूर्ण
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा भी इस नीति का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इससे लोग पहले से अपना समय निर्धारित कर सकेंगे। जिससे कार्यालयों में भीड़ कम होगी और प्रतीक्षा समय में कमी आएगी। सरकार का दावा है कि इस नई नीति से पंजीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। बिचौलियों की भूमिका कम होने से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। नागरिक अब अधिक सुविधा और पारदर्शिता के साथ अपनी संपत्ति का पंजीकरण करा सकेंगे।

Also Read

ASI सर्वे पर SC ने जारी किया नोटिस, मुस्लिम पक्ष से मांगा जवाब

22 Nov 2024 11:54 AM

नेशनल ज्ञानवापी केस में बड़ा मोड़ : ASI सर्वे पर SC ने जारी किया नोटिस, मुस्लिम पक्ष से मांगा जवाब

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। इस सुनवाई में, हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में दाखिल की गई याचिका पर विचार किया गया... और पढ़ें