दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों से लोग नौकरी के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। दिल्ली से नोएडा और नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली रोजाना जाकर काम करने वालों की संख्या लाखों में है।
दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन : प्रदूषण को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, नोएडा और गाजियाबाद वालों को ध्यान रखनी होंगी ये बातें
Sep 25, 2024 13:53
Sep 25, 2024 13:53
- दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन
- नोएडा-गाजियाबाद पर ज्यादा असर
- कई और पाबंदियां भी होंगी लागू
क्या होता है ऑड-ईवन?
सबसे पहले ये समझ लीजिए कि दिल्ली में ऑड-ईवन का मतलब होता क्या है। ऑड यानी विषम संख्या और ईवन यानी सम संख्या। अगर आपके पास गाड़ी है और आप इसे लेकर दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले चेक करना होगा कि गाड़ी का नंबर ऑड है या ईवन। ऑड दिन में ऑड नंबर वाली गाड़ी चलेगी और ईवन दिन में ईवन नंबर वाली। सरकार भले मानती हो कि इस योजना से दिल्ली के प्रदूषण को रोकने में मदद मिलती है, लेकिन इसका कोई पुख्ता प्रमाण न तो सरकार के पास है और न ही लोगों के पास। बजाय इसके लोगों को समस्याएं खूब होती हैं।
नोएडा-गाजियाबाद पर ज्यादा असर
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों से लोग नौकरी के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। दिल्ली से नोएडा और नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली रोजाना जाकर काम करने वालों की संख्या लाखों में है। ऐसे में ऑड-ईवन का सबसे ज्यादा असर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों पर पड़ता है। वैसे तो ज्यादातर लोग मेट्रो और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं, लेकिन फिर भी सड़कों पर गाड़ियां दिखाई देती हैं। इसकी वजह है आबादी। मेट्रो की ठस्सम-ठस्स भीड़ में घुसने की जद्दोजहद और फिर घंटो का सफर खड़े होकर तय करने की बजाय कई एसी कार में ट्रैफिक जाम में फंसना पसंद करते हैं।
#WATCH | Winter pollution | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "This time we have formed a 21-point Winter Action Plan on the basis of which we will start working. For the first time in Delhi, it has been decided to have drone monitoring of hot spots. This will be done… pic.twitter.com/rIepAYyl93
— ANI (@ANI) September 25, 2024
सरकार के प्लान में और क्या?
सर्दियां आते ही दिल्ली में ऑड-ईवन के अलावा कई और पाबंदियां लागू हो जाती हैं। दिल्ली दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू किया है। इसमें पटाखों पर पाबंदी, हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी, एंटी स्मॉग गन का संचालन, वर्क फ्रॉम होम आदि शामिल हैं। हालांकि सरकार ने अभी ये नहीं साफ किया है कि ऑड-ईवन दिल्ली में कब से लागू किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 11:54 AM
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। इस सुनवाई में, हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में दाखिल की गई याचिका पर विचार किया गया... और पढ़ें