स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज : 3 दिन बाद घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 4 घंटे तक रही अंदर, अब उठेगा सच से पर्दा?

3 दिन बाद घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 4 घंटे तक रही अंदर, अब उठेगा सच से पर्दा?
UPT | स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज

May 16, 2024 21:23

सीएम आवास पर बदसलूकी के मामले में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने 3 दिन बाद अपना बयान दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज की है...

May 16, 2024 21:23

New Delhi : सीएम आवास पर बदसलूकी के मामले में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने 3 दिन बाद अपना बयान दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज की है। पुलिस गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे स्वाति के घर पहुंची थी। पूरे चार घंटे बाद पुलिस उनके घर से बाहर निकली। स्वाति मालीवाल के फ्लैट की टावर के बाहर सीआरपीएफ के 4-5 जवानों को तैनात किया गया था। इसके बाद स्वाति का उनके एक्स पर भी बयान सामने आया है।

स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया बयान
दरअसल, घटना के बाद स्वाति मालीवाल का कोई बयान सामने नहीं आया था। सीएम केजरीवाल भी कुछ नहीं बोल रहे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति के घर पहुंचे और 13 मई को हुई घटना की जानकारी ली। इसके बाद स्वाति ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान दिया है।

BJP वालों से की खास गुजारिश
एक्स पर लिखा, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।'
केजरीवाल के साथ विभव कुमार पर सवाल
स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई कथित मारपीट मामले में बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने समन जारी किया है। आयोग ने बिभव को 17 मई को सुबह 11 बजे उसके सामने पेश होने के लिए कहा। बता दें कि बिभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है। इससे पहले बीजेपी ने केजरीवाल के साथ बिभव कुमार के होने पर कई सवाल खड़े किए।

बिभव को केजरीवाल के साथ देखा
इंडी गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केजरीवाल और संजय सिंह गुरुवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। बिभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल के साथ देखा गया। मीडिया ने स्वाति मालीवाल केस को लेकर केजरीवाल से सवाल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान दोनों को एक साथ गाड़ी में बैठा देखा गया।

Also Read

अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

27 Jul 2024 09:46 AM

नेशनल काम की खबर : अब भारत में लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम, जानें क्या होगी प्रक्रिया...

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है जिससे भारतीय सड़क परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने मौजूदा टोल सिस्टम को समाप्त करने और एक सैटेलाइट... और पढ़ें