डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है और इसके साथ ही यह तय हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति : अयोध्या के साधु-संतों ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, यूपी में मनाया गया जश्न
Nov 06, 2024 18:41
Nov 06, 2024 18:41
- डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति
- साधु-संतों ने पहले कर दी थी भविष्यवाणी
- वाराणसी-प्रयागराज में भी खुशी
संतों ने की थी भविष्यवाणी
डोनाल्ड ट्रंप के सिर पर ही अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का ताज सजेगा, इसकी भविष्यवाणी अयोध्या के साधु-संतों ने पहले ही कर दी थी। जब राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे घोषित किए जा रहे थे, तब अयोध्या में ट्रंप की जीत की खुशी में बाकायदा यज्ञ अनुष्ठान किया गया। संत दिवाकर आचार्य ने कहा कि ट्रंप की जीत से हम लोग काफी उत्साहित हैं।
वाराणसी-प्रयागराज में भी खुशी
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर वाराणसी में भी खुशियां मनाई गईं। वाराणसी के कबीरचौरा स्थित एक दफ्तर में व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। व्यापारियों का कहना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारत-अमेरिका व्यापार को नई दिशा मिलेगी। कुछ जगहों पर लोगों ने पटाखे भी जलाए। वहीं प्रयागराज में संगम पर भी लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान लोग डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ जश्न मनाते हुए दिखे।
राजा भैया ने भी दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप के बहुमत के करीब पहुंचते ही जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने उन्हें जीत की बधाई दे दी थी। उन्होंने इसे भारतीयों के लिए सुखद समाचार बताया। वहीं हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे समाजवादी पार्टी को रास नहीं आए। सपा नेता आई पी सिंह ने कहा कि भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला देवी जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं। दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर : AC का नहीं है पानी, पुजारी ने किया स्पष्ट- ठाकुर जी के स्नान का जल है
यह भी पढ़ें- बहराइच अतिक्रमण ध्वस्तीकरण मामला : हाईकोर्ट में 11 नवंबर को अगली सुनवाई, सरकार को पेश करना होगा विस्तृत ब्यौरा
Also Read
20 Jan 2025 07:00 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज आठवां दिन है। इस महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें