Rajya Sabha Elections : इलेक्शन कमीशन ने किया चुनाव तारीख का ऐलान, जाने नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख ?

इलेक्शन कमीशन ने किया चुनाव तारीख का ऐलान, जाने नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख ?
UPT | Rajya Sabha

Jan 29, 2024 16:09

भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को राजयसभा चुनाव सीटों की घोषणा की है। बता दें 15 राज्यों की राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव...

Jan 29, 2024 16:09

Rajya Sabha Elections: भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को राजयसभा चुनाव सीटों की घोषणा की है। बता दें 15 राज्यों की राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव होंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी।  मतदान का समय सुबह 9 से शाम के 4 बजे तक होगा। चुनाव आयोग जिन 56 सीटों पर चुनाव करा रहा है। उनमें सबसे ज्यादा 10 सीटें UP की हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटों और मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटों पर मतदान होगा। 
 
राज्य कितनी सीटों पर चुनाव?
आंध्र प्रदेश 3
बिहार 6
छत्तीसगढ़ 1
गुजरात 4
हरियाणा 1
हिमाचल प्रदेश 1
कर्नाटक 4
मध्यप्रदेश 5
महाराष्ट्र 6


इस रिपोर्ट के मुताबिक 56 सीटों में से सबसे ज्यादा 10 उत्तर प्रदेश की हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें हैं। जबकि मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं। कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा। वहीं छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा। 
 
सीटें कितनी सीटों पर चुनाव?
तेलंगाना  3
यूपी  10
उत्तराखंड  1
पश्चिम बंगाल 5
ओडिशा 3
राजस्थान  3

 राजयसभा चुनाव काफी अहम 27 फरवरी को ही आएंगे नतीजे
इन राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी। और इसी दिन नतीजे आएंगे। चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है। उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। राजयसभा का चुनाव ऐसे वक़्त पर रखा गया है, जब पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। ऐसे में राज्यसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है। इन 56 सीटों पर चुनाव के बाद संसद के उच्च सदन की सियासी तस्वीर बदल जाएगी।  

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

27 Nov 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें