झांसी में यात्रा कर रहे हैं? 27 नवंबर को सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के कारण झांसी-कानपुर हाईवे पर यातायात प्रभावित होगा। वैकल्पिक मार्गों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Jhansi News : 27 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगा डायवर्जन, जानें वैकल्पिक मार्ग
Nov 27, 2024 10:13
Nov 27, 2024 10:13
Jhansi News : सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को देखते हुए झांसी-कानपुर राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी। यातायात क्षेत्राधिकारी आलोक अग्रहरि ने बताया कि बुधवार, 27 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक हाईवे पर यातायात डायवर्जन रहेगा।
डायवर्जन मार्ग:
- कानपुर-झांसी हाईवे से मऊरानीपुर, छतरपुर, खजुराहो की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन: चिरगांव से गुरसराय होते हुए रामनगर तिराहे से दाएं मुड़कर रेवन से मऊरानीपुर अंडरपास से आगे जाएंगे।
- छोटे चार पहिया वाहन: घुघुवा अंडरपास से बाएं मुड़कर सेंदरी होते हुए टहरौली से घुरैया से रामनगर तिराहा से दाहिने मुड़कर आगे जा सकेंगे।
- झांसी से निवाड़ी, रानीपुर, बंगरा, मऊरानीनपुर की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन: घुघुवा अंडरपास से दाहिने मुड़कर निवाड़ी से रानीपुर होते हुए गंतव्य तक जाएंगे।
- झांसी दिगारा बाइपास अथवा झांसी अग्रसेन चौराहा से मऊरानीपुर, छतरपुर, खजुराहो को जाने वाले बड़े वाहन: पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
- ओरछा, पृथ्वीपुर, जतारा, टीकमगढ़, सागर इत्यादि जाने वाले छोटे वाहन: ओरछा तिगैला होते हुए आगे जा सकेंगे।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात क्षेत्राधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे डायवर्जन मार्गों का पालन करें और यात्रा शुरू करने से पहले स्थानीय पुलिस से संपर्क कर ले।
क्यों किया जा रहा है डायवर्जन?
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह डायवर्जन किया जा रहा है।
Also Read
9 Dec 2024 05:40 PM
झांसी में एक स्कूली बस हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। आरोपी बस चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और पढ़ें