बुजुर्गों और दिव्‍यांगों के लिए खास इंतजाम : मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उठाया होम वोटिंग का फायदा, घर से किया मतदान

मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उठाया होम वोटिंग का फायदा, घर से किया मतदान
UPT | मनमोहन सिंह

May 18, 2024 18:34

इस वर्ष, चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्‍यांगों के लिए घर से मतदान करने में सक्षम होने का प्रावधान किया है। यूपी में बुजुर्गों और दिव्‍यांगों की संख्या 103882 है।

May 18, 2024 18:34

New Delhi : 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं। चार चरणों के मतदान हो चुके हैं। दिल्ली में 25 मई छठे चरण के तहत मतदान होने वाले हैं। चुनाव आयोग की ओर से 85 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए घर से मतदान (होम वोटिंग) की व्यवस्था शुरू की गई है। होम वोटिंग के तहत आज (18 मई) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में वोटिंग की। छठे चरण के तहत होम वोटिंग सुविधा 24 मई तक जारी रहेगी।
यूपी में बुजुर्गों और दिव्‍यांगों की संख्या
चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार यूपी में बुजुर्गों और दिव्‍यांगों की संख्या 103882 है। जिसमें पुरषों की संख्या 414218 है तो वहीं महिलाओं की संख्या 624651 है। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 85+ श्रेणी के मतदाता महाराष्ट्र में सबसे अधिक है। चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार महाराष्ट्र में बुजुर्गों और दिव्‍यांगों की संख्या 1307820 है। वे बताते हैं कि इसके अलावा, महिलाओं की लंबी उम्र के कारण ही इस समूह में उनकी संख्या पुरुषों से अधिक है।

क्या है होम वोटिंग
इस वर्ष, चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्‍यांगों के लिए घर से मतदान करने में सक्षम होने का प्रावधान किया है। बीएलओ मतदाता सूची में उनके नाम के आधार पर 85+ आयु वर्ग के मतदाताओं के घर का दौरा करेगा, ताकि यह जांचा जा सके कि क्या वे मतदान के लिए घर का दौरा करना चाहते हैं। यदि वे ऐसा करते हैं, तो बीएलओ फॉर्म 12 डी भरेंगे। देश में 18-19 वर्ष आयु वर्ग की केवल 38% आबादी ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है।

Also Read

सोशल मीडिया  इन्फ्लुएंसर सन्नति मित्रा का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

20 Nov 2024 03:06 PM

नेशनल इंडिया गेट पर अश्लील टॉवल डांस : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सन्नति मित्रा का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

राष्ट्रीय स्मारक इंडिया गेट पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा शेयर किए गए वीडियो ने देशभर में हलचल मचा दी है। मिस कोलकाता 2017 रह चुकीं सन्नति मित्रा का टॉवल में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और पढ़ें