इस वर्ष, चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान करने में सक्षम होने का प्रावधान किया है। यूपी में बुजुर्गों और दिव्यांगों की संख्या 103882 है।
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम : मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उठाया होम वोटिंग का फायदा, घर से किया मतदान
May 18, 2024 18:34
May 18, 2024 18:34
New Delhi: डॉ. मनमोहन सिंह, हामिद अंसारी समेत कई नेताओं ने किया घर से मतदान, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम#NewDelhi #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokSabhaElection2024 #Elections2024 #Voting #ManmohanSingh #HamidAnsari #ElderPeople #DisabledPeople… pic.twitter.com/gcNgzTCjSD
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) May 18, 2024
यूपी में बुजुर्गों और दिव्यांगों की संख्या
चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार यूपी में बुजुर्गों और दिव्यांगों की संख्या 103882 है। जिसमें पुरषों की संख्या 414218 है तो वहीं महिलाओं की संख्या 624651 है। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 85+ श्रेणी के मतदाता महाराष्ट्र में सबसे अधिक है। चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार महाराष्ट्र में बुजुर्गों और दिव्यांगों की संख्या 1307820 है। वे बताते हैं कि इसके अलावा, महिलाओं की लंबी उम्र के कारण ही इस समूह में उनकी संख्या पुरुषों से अधिक है।
क्या है होम वोटिंग
इस वर्ष, चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान करने में सक्षम होने का प्रावधान किया है। बीएलओ मतदाता सूची में उनके नाम के आधार पर 85+ आयु वर्ग के मतदाताओं के घर का दौरा करेगा, ताकि यह जांचा जा सके कि क्या वे मतदान के लिए घर का दौरा करना चाहते हैं। यदि वे ऐसा करते हैं, तो बीएलओ फॉर्म 12 डी भरेंगे। देश में 18-19 वर्ष आयु वर्ग की केवल 38% आबादी ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है।
Also Read
20 Nov 2024 03:06 PM
राष्ट्रीय स्मारक इंडिया गेट पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा शेयर किए गए वीडियो ने देशभर में हलचल मचा दी है। मिस कोलकाता 2017 रह चुकीं सन्नति मित्रा का टॉवल में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और पढ़ें