बड़ी खबर : नमो भारत और RRTS स्टेशनों में होगी फिल्म शूटिंग, जानें कितना देना होगा किराया

नमो भारत और RRTS स्टेशनों में होगी फिल्म शूटिंग, जानें कितना देना होगा किराया
Uttar Pradesh Times | नमो भारत और RRTS स्टेशनों में होगी फिल्म शूटिंग

Jan 06, 2024 13:38

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। यदि रात के समय नमो भारत ...

Jan 06, 2024 13:38

Short Highlights

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने हाल ही में फिल्म शूटिंग  के लिए व्यापक नीति तैयार की है।

आरआरटीएस स्टेशन और नमो-भारत ट्रेनें अब फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री और टीवी विज्ञापनों आदि के लिए अल्पकालिक अवधि के लिए किराए पर उपलब्ध होंगी।

फिल्म निर्माताओं के पास अब आरआरटीएस स्टेशनों और आकर्षक नमो-भारत ट्रेनों में शूटिंग का लाभ उठाने का एक बेहतर अवसर है।

Meerut/Ghaziabad News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने हाल ही में फिल्म शूटिंग सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए आरआरटीएस स्टेशन परिसर और नमो-भारत ट्रेनों को किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए एक व्यापक नीति तैयार की है। इस नीति के तहत आरआरटीएस स्टेशन और नमो-भारत ट्रेनें अब फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री और टीवी विज्ञापनों आदि के लिए अल्पकालिक अवधि के लिए किराए पर उपलब्ध होंगी। फिल्म निर्माताओं के लिए अच्छा अवसर
ओटीटी प्लेटफार्मों और डिजिटल परिदृश्य के प्रसार के साथ, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज़ के फिल्मांकन की पृष्ठभूमि के रूप में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों, विशेष रूप से मेट्रो रेल प्रणालियों के उपयोग में वृद्धि हुई है। आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एनसीआरटीसी का यह निर्णय एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है। आरआरटीएस के बुनियादी ढांचे और नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ वास्तुकला और मॉडर्न डिजाइन से परिपूर्ण हैं। यह मनोरम और बहुमुखी शूटिंग का लक्ष्य रखने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए उनकी सिनेमाई कहानियों को बयां करने के लिए अच्छा विकल्प हैं।

शूटिंग के लिए बुकिंग शुल्क
एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। यदि रात के समय नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता है, तो कार्यक्रमों की बुकिंग पर भी विचार किया जा सकता है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के सभी आरआरटीएस स्टेशन के अंदर दो लाख रुपये प्रति घंटा, नमो भारत ट्रेन के अंदर दो लाख रुपये प्रति घंटा,स्टेशन और ट्रेन के अंदर तीन लाख रुपये प्रति घंटा, डिपो या साइट पर ढाई लाख रुपये प्रति घंटा का किराया दर रखा गया है।

नियम और शर्तें कैसे जानें
फिल्म निर्माताओं के पास अब आरआरटीएस स्टेशनों और आकर्षक नमो-भारत ट्रेनों में शूटिंग का लाभ उठाने का एक बेहतर अवसर है, जो सक्षम शुल्क पर वैश्विक मानकों के अनुरूप अपनी सिनेमाई कहानियों को मॉडर्न आरआरटीएस सिस्टम के साथ दर्शाते हुए अपनी विश्वसनीयता को और बढ़ा सकते हैं। नियम व शर्तों और अन्य विवरणों के लिए पॉलिसी दस्तावेज देखने के लिए इस लिंक पर लागिन करें https://ncrtc.in/policies/ पर जाकर Premises Hiring Policy विकल्प पर क्लिक करें।

Also Read

सीएम योगी ने किया महाकुंभ 2025 के लोगो का उद्घाटन, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

6 Oct 2024 06:41 PM

लखनऊ यूपी@7 : सीएम योगी ने किया महाकुंभ 2025 के लोगो का उद्घाटन, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UP Latest News : पैंगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डासना मंदिर के मंहत यति नरसिंहानंद के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मामले में कार्रवाई की मांग की। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें