कोहरे का असर : IGI एयरपोर्ट पर 80 से ज्यादा उड़ानों में देरी, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत 20 घंटे लेट

IGI एयरपोर्ट पर 80 से ज्यादा उड़ानों में देरी,  वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत 20 घंटे लेट
UP Times | वंदे भारत एक्सप्रेस हुई 20 घंटे लेट

Dec 30, 2023 13:07

उत्तर भारत में जारी कोहरे के कहर की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वंदे भारत और राजधानी समेत कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Dec 30, 2023 13:07

Short Highlights
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर 80 से ज्यादा फ्लाइट लेट
  • वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी समेत कई ट्रेनें लेट
  • मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
New Delhi: उत्तर भारत में कोहरे का कहर इस कदर बरपा है कि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसका सबसे ज्यादा असर यातायात सेवाओं पर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली करीब 80 उड़ानें लेट हैं. वहीं कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, दादर एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

तीन दिनों में 300 से ज्यादा उड़ानों में हुई देरी
मौसम का कहर इस कदर है कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है. बीते शुक्रवार को 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट थी, जबकि गुरुवार को 134 फ्लाइट लेट रही. वहीं कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है. गुरुवार को वाराणसी से नई दिल्ली आने वाली वंदे भारत ट्रेन 20 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बुलंदशहक, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, मथुरा, जौनपुर आदि शामिल हैं. इसके अलावा कई जिलों में या तो स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है या समय में बदलाव किया गया है.

Also Read

15 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई बंद, करोड़ों रुपये खर्च कर मूर्तियां लगवाने का मामला

15 Jan 2025 09:06 PM

नेशनल सुप्रीम कोर्ट से मायावती को मिली राहत : 15 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई बंद, करोड़ों रुपये खर्च कर मूर्तियां लगवाने का मामला

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को उनके जन्मदिन के मौके पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनकी और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियां सरकारी खर्चे पर लगवाने के मामले में उनके खिलाफ लंबित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी है... और पढ़ें