Gamma Knife espirit : अब ब्रेन ट्यूमर का सिर्फ एक सेशन में होगा इलाज, जानिए नई तकनीक और बीमारी के बारे में सबकुछ

अब ब्रेन ट्यूमर का सिर्फ एक सेशन में होगा इलाज, जानिए नई तकनीक और बीमारी के बारे में सबकुछ
UPT | फाइल फोटो

Jun 15, 2024 15:46

ब्रेन ट्यूमर का मुश्किल इलाज अब काफी आसान हो गया है। 20 के करीब सेशन में होने वाला इलाज अब सिर्फ 1 सेशन में मुमकिन हो पाएगा, एक नई तकनीक के कारण। यह तकनीक है Gamma Knife espirit...

Jun 15, 2024 15:46

UPT Desk News : ब्रेन ट्यूमर का मुश्किल इलाज अब काफी आसान हो गया है। 20 के करीब सेशन में होने वाला इलाज अब सिर्फ 1 सेशन में मुमकिन हो पाएगा, एक नई तकनीक के कारण। यह तकनीक है Gamma Knife espirit। यह एक अस्पताल द्वारा दक्षिण एशिया में पहली बार भारत में लाई गई एक मशीन है। इस मशीन से एक सेशन में ब्रेन ट्यूमर का इलाज मुमकिन है जहां पहले 20 के करीब होते थे। जिसमें करीब 4 से 5 लाख खर्च आती है। बता दें इस तकनीक से बिना चीड़ फाड़ और सेल को नुकसान पहुंचाए बिना इलाज संभव है।

पहले कैसे होता था ब्रेन ट्यूमर का इलाज
ब्रेन ट्यूमर का इलाज समय के साथ विकसित हुआ है और शुरुआती समय में इसका इलाज काफी जोखिम भरा हुआ करता था। सबसे पहले इसका इलाज सर्जरी के जरिए किया जाता था। इसके बाद कई सारी रेडियोथेरेपी डेवलप हुई और इलाज आसान हुआ। लगभग 20 सेशन में इलाज होता था, जिसका कुल खर्च 4 से 5 लाख रुपये होता है।

Gamma Knife espirit से अब कैसे होगा इलाज
Gamma Knife espirit  डियो सर्जरी उपकरण है, जिसे खासकर दिमागी बीमारियों के इलाज के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह तकनीक (गैर-इनवेसिव)है। यानी  इसमें किसी भी प्रकार की शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की आवश्यकता नहीं होती। इससे ब्रेन ट्यूमर  का इलाज सिर्फ एक सेशन में बिना चीड़ फाड़ के पूरा हो जाता है। इसमें भी कुल 4 से 5 लाख रुपये का ही खर्च आता है। 

क्या है ब्रेन ट्यूमर
ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं का एक समूह या गांठ बन जाता है, जिसे हम ट्यूमर कहते है।

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार
ब्रेन ट्यूमर के दो मुख्य प्रकार के होते हैं, जिसे प्राइमरी और सेकेंडरी के तौर पर आसानी से समझा जा सकता है। 
  • प्राइमरी ट्यूमर दिमाग की कोशिकाओं या उसके आसपास की कोशिकाओं में विकसित होते हैं। ये कैंसर से प्रभावित या बिना कैंसर वाले हो सकते हैं।
  • सेकेंडरी ट्यूमर की उत्पत्ति शरीर के किसी अन्य अंग में होती है और ये दिमाग तक फैल जाते हैं।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण ट्यूमर के आकार, स्थान और विकास दर पर निर्भर करते हैं। सामान्य लक्षणों में शामिल हैं...
  • सिरदर्द जो समय के साथ गंभीर हो जाते हैं।
  • मितली और उल्टी।
  • दृष्टि संबंधी समस्याएं, जैसे धुंधलापन, दोहरी दृष्टि।
  • संतुलन और समन्वय में कठिनाई।
  • मस्तिष्क कार्यों में बदलाव, जैसे स्मृति हानि या भ्रम।
  • दौरे (Seizures)।
  • व्यक्तित्व या व्यवहार में परिवर्तन।

मशीन की कीमत और इलाज का खर्च
इस मशीन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। मरीजों को इलाज के लिए लगभग 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। यह खर्च पुरानी पद्धति के इलाज के बराबर है, जिसमें मरीजों को 30 बार अस्पताल जाना पड़ता है और सेशन लेने होते हैं। लेकिन इस नई मशीन से केवल एक ही सत्र लेना आवश्यक होगा।

Also Read

दुनिया भर में योगी के यूपी मॉडल की धूम, गोल्ड मेडल से सम्मानित हुआ उत्तर प्रदेश पवेलियन

27 Nov 2024 08:55 PM

नेशनल आईआईटीएफ 2024 : दुनिया भर में योगी के यूपी मॉडल की धूम, गोल्ड मेडल से सम्मानित हुआ उत्तर प्रदेश पवेलियन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी मॉडल अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है, और इसका बड़ा उदाहरण आईआईटीएफ 2024 यानी भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में देखने को मिला। आईआईटीएफ 2024 के समापन दिवस पर उत्तर प्रदेश पवेलियन को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। और पढ़ें