GATE 2025 Registration : आवेदन करने का आज आखिरी मौका, कल से लगेगा विलंब शुल्क

आवेदन करने का आज आखिरी मौका, कल से लगेगा विलंब शुल्क
UPT | Symbolic Image

Oct 03, 2024 13:16

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग 2025 (GATE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। कल से, उम्मीदवारों को आवेदन के लिए विलंब शुल्क जमा करना होगा।

Oct 03, 2024 13:16

Short Highlights
  • कल से विलंब शुल्क के साथ होगा आवेदन 
  • 7 अक्तूबर तक ही कर सकते है आवेदन
GATE 2025 Registration : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की आज ( 3 अक्टूबर) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग 2025 (GATE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। कल से, उम्मीदवारों को आवेदन के लिए विलंब शुल्क जमा करना होगा, और यह शुल्क चुकाने के बाद भी उम्मीदवार 7 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

एक उम्मीदवार को केवल एक आवेदन की सहमती
अधिसूचना के अनुसार, गेट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में एक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन कर सकता है। यदि कोई उम्मीदवार दो-पेपर संयोजन में उपस्थित होना चाहता है, तो वह संबंधित पेपर को अपने मूल आवेदन में जोड़ सकता है। IIT रुड़की ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी उम्मीदवार ने कई आवेदन किए, तो केवल एक आवेदन स्वीकार किया जाएगा और अन्य आवेदनों को बिना किसी शुल्क वापसी के खारिज कर दिया जाएगा।

परीक्षा तारीख और समय सारिणी 
गेट परीक्षाएं 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी : पूर्वाह्न और दोपहर। पहली पाली की परीक्षा (पूर्वाह्न पाली) सुबह 9:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी पाली (दोपहर की पाली) दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी।

आवेदन शुल्क विवरण
गेट 2025 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक होगा, जो श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होगा। महिला, एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है (24 अगस्त से 3 अक्तूबर 2024 के बीच)। विलंब शुल्क के साथ यह राशि 1400 रुपये हो जाएगी (4 अक्तूबर से 7 अक्तूबर 2024 तक)। वहीं, विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये है (24 अगस्त से 3 अक्तूबर 2024 तक) और विलंब शुल्क के साथ यह 2300 रुपये होगा (4 अक्तूबर से 7 अक्तूबर 2024 तक)।

GATE 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
GATE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरकर अपना पंजीकरण करें। इसके बाद, पंजीकृत क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और GATE 2025 आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में, "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी को सुरक्षित रख लें।

Also Read

हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना दफ्तर जाना पड़ेगा महंगा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

3 Oct 2024 06:45 PM

लखनऊ यूपी@7 : हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना दफ्तर जाना पड़ेगा महंगा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UP Latest News : प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों और मौतों को कम करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया, अखिलेश यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। वहीं रामगोपाल यादव ने कहा करहल उपचुनाव में नया रिकॉर्ड बनाएगी सपा। श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट खराब मौसम के चल... और पढ़ें