शील्डेड ईमेल फीचर गूगल की ऑटोफिल सेटिंग्स में देखा गया है। यह फीचर यूजर्स को एक अस्थायी ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देगा। इस आईडी का इस्तेमाल यूजर्स उन जगहों पर कर सकते हैं जहां उन्हें अपने मूल ईमेल पते को साझा करने की जरूरत नहीं है।
गूगल जल्द ला रहा नया 'शील्डेड ईमेल' फीचर : स्पैम से मिलेगा छुटकारा, एपल के iCloud जैसी मिलेगी सुविधा
Nov 18, 2024 11:13
Nov 18, 2024 11:13
- गूगल अपने यूजर्स के लिए जल्द ला रहा नया "शील्डेड ईमेल" फीचर
- iCloud फीचर "Hide My Email" की तरह काम करेगा ये फिचर
- स्पैम और प्राइवेसी से जुड़ी समस्याओं से निपटने में मिलेगी मदद
शील्डेड ईमेल : क्या है यह नया फीचर?
शील्डेड ईमेल फीचर गूगल की ऑटोफिल सेटिंग्स में देखा गया है। यह फीचर यूजर्स को एक अस्थायी ईमेल आईडी (ईमेल अलियास) बनाने की सुविधा देगा। इस आईडी का इस्तेमाल यूजर्स उन जगहों पर कर सकते हैं जहां उन्हें अपने मूल ईमेल पते को साझा करने की जरूरत नहीं है। यह फीचर खासतौर पर उन परिस्थितियों में उपयोगी होगा जहां यूजर्स को वेबसाइटों, ऐप्स, या ऑनलाइन सेवाओं के लिए साइन अप करना होता है। इससे न केवल उनकी मुख्य ईमेल आईडी सुरक्षित रहेगी, बल्कि स्पैम ईमेल्स से भी छुटकारा मिलेगा।
Android Authority की रिपोर्ट में खुलासा
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने इस फीचर को अभी परीक्षण चरण में रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल प्ले सर्विसेज 24.45.33 के लेटेस्ट अपडेट कोड में "शील्डेड ईमेल" फीचर के बारे में बताया गया है। हालांकि, फिलहाल इस फीचर पर क्लिक करने पर यूजर्स को एक खाली गूगल अकाउंट पेज पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है। गूगल की ओर से इस फीचर के बारे में आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। लेकिन यदि यह फीचर लॉन्च होता है, तो इसका उपयोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें : नासा के पूर्व वैज्ञानिक की अंतिम इच्छा पूरी : पैतृक घर मेरठ विश्वविद्यालय को किया दान, 100 साल पुराना घर बनेगा शोध केंद्र
कैसे करेगा शील्डेड ईमेल काम?
शील्डेड ईमेल फीचर एपल के iCloud फीचर "Hide My Email" की तरह कार्य करेगा। यह यूजर्स के लिए ऑटोमैटिक ईमेल जनरेट करेगा, जिसका इस्तेमाल वे अस्थायी रूप से कर सकते हैं। जब कोई वेबसाइट या ऐप साइन-अप के लिए ईमेल एड्रेस मांगती है, तो यूजर्स अपने मूल ईमेल एड्रेस को साझा किए बिना शील्डेड ईमेल का उपयोग कर सकते हैं। इस ईमेल आईडी पर भेजे गए सभी संदेश यूजर्स की मुख्य ईमेल आईडी पर फॉरवर्ड किए जाएंगे। इसके अलावा, जब भी आवश्यक हो, यूजर्स इस अस्थायी ईमेल आईडी को डिलीट या डिसेबल कर सकते हैं।
Also Read
18 Nov 2024 05:05 PM
टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अपने लोकप्रिय टूल गूगल डॉक्स (Google Docs) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट जोड़ दिया है। इस अपडेट के साथ... और पढ़ें