हरदोई में भीषण सड़क हादसा : प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मदद का हाथ, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को मिलेगा  50,000 

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मदद का हाथ, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को मिलेगा  50,000 
UPT | Hardoi horrific road accident

Nov 06, 2024 19:23

पीएम के ट्वीट अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और इस घटना को "हृदय विदारक" बताया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा -"उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है...

Nov 06, 2024 19:23

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार (6 नवम्बर) की दोपहर डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत से हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। इस पर  पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। 

यह भी पढ़ें- हरदोई की घटना पर सीएम ने जताया दुख : योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- राहत कार्यों में लाएं तेजी

पीएम मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ
प्रधानमंत्री ने हरदोई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। मृतक के परिजनों और घायलों को यह मदद  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के जरीए पहुंचाई जाएगी। 
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम के ट्वीट अकाउंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और इस घटना को "हृदय विदारक" बताया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा -"उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इसमें कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दे।  साथ ही सभी घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
घायलों के जिला अस्पताल किया गया रेफर 
बता दें राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब वे खतरे से बाहर हैं। हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया, "ऑटो और ट्रक की टक्कर में 6 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है..."

Also Read