उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई।
हरदोई की घटना पर सीएम ने जताया दुख : योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- राहत कार्यों में लाएं तेजी
Nov 06, 2024 21:35
Nov 06, 2024 21:35
- हरदोई की घटना पर सीएम ने जताया दुख
- योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- भिड़ंत में 11 लोगों की मौत
सीएम ने जताया हादसे पर दुख
सीएम योगी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2024
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से…
सड़क पर बिखर गई लाशें
ऑटो बिलग्राम की दिशा में जा रहा था, तभी वह अचानक पलटकर सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद सामने से आ रहे डीसीएम ने तेज रफ्तार में ऑटो को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो उछलकर दूर जा गिरा और उसकी पूरी छत उड़ गई, जिससे सवारियां सड़क पर गिर पड़ीं। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां इलाज के दौरान 4 और घायलों की मौत हो गई। हादसा होते ही डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
सभी की नहीं हो पाई शिनाख्त
मृतकों में से अब तक केवल 7 लोगों की पहचान हो पाई है, जिनमें एक मां-बेटी भी शामिल हैं। मृतकों में माधुरी देवी (40), निवासी माझ, सुनीता और उनकी 8 साल की बेटी आशी, निवासी पटियन पुरवा, नीलम (60), निवासी इटोली बिलग्राम, राधा पत्नी राकेश, सत्यम कुशवाहा, पूर्वी माधोगंज, राधा देवी और उनकी ताई शामिल हैं, जिनका नाम फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं घायलों में संजय (पहुतेरा), रमेश (अल्लीगड़ थाना बिलग्राम), विमलेश (सर्रा सफरा), और आनंद (पहुतैरा) शामिल हैं। एक घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर : AC का नहीं है पानी, पुजारी ने किया स्पष्ट- ठाकुर जी के स्नान का जल है
यह भी पढ़ें- बहराइच अतिक्रमण ध्वस्तीकरण मामला : हाईकोर्ट में 11 नवंबर को अगली सुनवाई, सरकार को पेश करना होगा विस्तृत ब्यौरा
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें