Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Nov 24, 2024 06:00
Nov 24, 2024 06:00
लाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि किसी सरकारी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उसकी विधवा पुत्री को भी अनुकंपा नियुक्ति का पूरा अधिकार है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि विवाहित या विधवा होना अनुकंपा नियुक्ति के दावे को खारिज करने का आधार नहीं हो सकता। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने यह आदेश पुनीता भट्ट उर्फ पुनीता धवन की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
योगी सरकार का बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत, टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों और पूर्व टीबी रोगियों की नियमित जांच कराई जाएगी। इस जांच को हर तीन महीने में अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इस साल के अंत तक प्रत्येक जिले में कम से कम 3,000 प्रिवेंटिव टीबी परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस महत्वपूर्ण निर्देश के तहत सभी जिलों के जिला क्षय रोग अधिकारियों (डीटीओ) को पत्र जारी किया गया है, जो प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नेतृत्व में हुआ है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
महाकुंभ में स्वच्छता मित्रों के लिए बड़ी घोषणा
महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन स्वच्छ और स्वस्थ महाकुंभ का है। इस बार महाकुंभ में स्वच्छता और पर्यावरण की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ भी शामिल है। यह योजना विशेष रूप से स्वच्छताकर्मियों और नाविकों के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा के लिए लागू की गई है। महाकुंभ के दौरान 1.5 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है और दस हजार से अधिक स्वच्छताकर्मी पूरे मेले में सक्रिय रहेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात पुलिस अलर्ट
यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण होने वाले दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने और यातायात को सुगम बनाने के लिए एक्सप्रेसवे प्रशासन और यातायात पुलिस ने नई रणनीतियों को लागू किया है। शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब एक्सप्रेसवे के किनारे वाहनों को रोकने वाले चालकों के खिलाफ चालान किया जाएगा, साथ ही ओवरलोड वाहनों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अभ्युदय योजना से गरीब विद्यार्थियों के सपनों को मिली उड़ान
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के जरिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा का लाभ उठाकर छात्र-छात्राओं ने यूपी पुलिस भर्ती में परचम लहराया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में योजना से जुड़े 173 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदेश के 75 जिलों में संचालित 156 कोचिंग सेटर में दी जा रही है। प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, योजना से जुड़े प्रदेश भर से कुल 173 अभ्यर्थियों में 125 छात्रों ने सफलता हासिल की है वहीं 48 छात्राएं बाजी मारी हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर