विकास दिव्यकीर्ति का बड़ा ऐलान : मृतक के परिजनों को देंगे 10 लाख का मुआवजा, फ्री पढ़ाएंगे कोचिंग

मृतक के परिजनों को देंगे 10 लाख का मुआवजा, फ्री पढ़ाएंगे कोचिंग
UPT | विकास दिव्यकीर्ति

Aug 02, 2024 14:31

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS स्टडी सर्कल में 27 जुलाई को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव हो गया...

Aug 02, 2024 14:31

New Delhi News : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS स्टडी सर्कल में 27 जुलाई को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव हो गया। जिससे वहां पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई। उनके निशाने पर आईएएस मेंटर विकास दिव्यकीर्ति भी आ गए। स्टूडेंट्स ने उनकी चुप्पी पर भी जमकर सवाल उठाए थे। हंगामे को देखते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा।


मृतक के परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा
इसी बीच दृष्टि आईएएस की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजेंद्र नगर हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दृष्टि आईएएस ने प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

‘दुख में हम उनके साथ खड़े’
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।
 
दृष्टि आईएएस ने घटना पर जताया दुख
दृष्टि आईएएस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा कि हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यदि इस शोक के समय में या इसके बाद हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे। इसके अतिरिक्त, Rau's IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएँ उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

जानिए कब हुआ कोचिंग हादसा
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया है। 27 जुलाई की शाम अचानक आई भारी बारिश के कारण राव एकेडेमी के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ये छात्र बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में थे। अचानक हुई बारिश के कारण बेसमेंट में पानी तेजी से भर गया, जिससे उन छात्रों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पानी की ऊंचाई इतनी बढ़ गई कि वे बेसमेंट में फंस गए और डूबकर अपनी जान गंवा बैठे। मृतकों में दो छात्र और एक छात्रा शामिल थे। तीनों यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। मृतकों की पहचान तेलंगाना निवासी तान्या सोनी, केरल निवासी नेविन डाल्विन और यूपी निवासी श्रेया यादव के रूप में हुई। 

Also Read

केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

30 Oct 2024 06:32 PM

नेशनल दिवाली पर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले होगी बंद : केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें