भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खान विद्यालय), धनबाद ने सत्र 2025-26 के लिए एमबीए कोर्स में 28 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। अब एमबीए में कुल 120 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा, जबकि सत्र 2024-25 में यह संख्या 92 थी। इस बदलाव से छात्रों को आईआईटी (ISM) में प्रवेश पाने का अधिक अवसर मिलेगा।
IIT धनबाद ने बढ़ाई एमबीए की सीटें : 120 सीटों पर होगा प्रवेश, 2025-26 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी घोषणा
Dec 22, 2024 14:52
Dec 22, 2024 14:52
महिला उम्मीदवारों को विशेष 5% वेटेज
इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ISM) धनबाद ने एमबीए कोर्स की सीटों को 62 से बढ़ाकर 90 कर दिया है। वहीं, बिजनेस एनालिटिक्स की 30 सीटें वैसी ही रखी गई हैं। इसके साथ ही, महिला उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए 5% विशेष वेटेज भी दिया जाएगा, जिससे संस्थान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें बेहतर अवसर मिलेंगे।
एमबीए में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
एमबीए में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र CAT 2024 के स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। पर्सनल इंटरव्यू 20-23 फरवरी, 7-9 मार्च, 22-24 मार्च और 29-30 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया का अंतिम परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है।
पर्सनल इंटरव्यू पर मिलेंगे 40 फीसदी अंक
एमबीए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग कैट परसेंटाइल के आधार पर की जाएगी। उसके बाद अंतिम चयन उम्मीदवार के चार पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इनमें पर्सनल इंटरव्यू 40 फीसदी, कैट परसेंटाइल 35 फीसदी, पास्ट एकेडमिक रिकॉर्ड 10 फीसदी, इंडस्ट्रियल एक्सपिरिएंस 10 फीसदी व महिला उम्मीदवारों को 5 फीसदी का वेटेज शामिल है।
Also Read
22 Dec 2024 07:00 PM
22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में गूगल मैप्स द्वारा गलत लोकेशन दिखाने के कारण कई परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें