शिवम मावी को अपने पाले में करने के लिए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट के बीच होड़ मच गई थी। अंत में 6.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
IPL Auction 2024 : यूपी के शिवम मावी को मिला गुजरात की गलती का फायदा, ज्यादा कीमत पर अपने राज्य की टीम में लौटे
Dec 20, 2023 14:59
Dec 20, 2023 14:59
गुजरात की गलती का मावी को मिला फायदा
क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी सच साबित हुई और मेरठ के इस क्रिकेटर को गुजरात की गलती का फायदा मिल गया। उन्हें अपने पाले में करने के लिए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट के बीच होड़ मच गई। अंत में 6.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। मावी का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था।
गुजरात ने खरीदा था 6 करोड़ रुपए में
शिवम मावी पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। इससे पहले वह लम्बे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में रह चुके हैं। गुजरात टाइटंस ने 2022 की मेगा नीलामी में शिवम मावी को खरीदने के लिए 6 करोड़ रुपए चुकाए थे।
इसी साल किया था टी-20 डेब्यू
25 वर्षीय शिवम मावी ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था। पिछले साल के अंत में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में उनका चयन किया गया था। इसी दौरे पर जनवरी में खेले गए T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था। मावी ने अब तक 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 17.57 की औसत और 8.78 की इकोनॉमी से कुल 7 विकेट लिए हैं।
आईपीएल करियर की बात करें तो मावी ने अब तक 32 मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में 31.40 के औसत से कुल 30 विकेट ले चुके हैं। इतना ही नहीं शिवम एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।
बहुत मेहनत से ये मुकाम किया है हासिल
शिवम मावी मूल रूप से मेरठ जिले के रहने वाले हैं। वह करीब दो दशक से नोएडा शिफ्ट हो गए हैं। शिवम मावी का यह सफर बहुत आसान नहीं रहा है। अंडर-14 की यूपी टीम में उनका चयन नहीं हुआ तो उन्होंने दिल्ली से इस कैटेगरी में खेले। फिर अंडर-16 वर्ग में वह यूपी लौट गए। अंडर-19 विश्व कप में शिवम मावी टीम इंडिया की ओर से विश्व कप खेल चुके हैं और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था।
Also Read
22 Dec 2024 02:39 PM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खान विद्यालय), धनबाद ने सत्र 2025-26 के लिए एमबीए कोर्स में 28 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। अब एमबीए में कुल 120 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा, जबकि सत्र 2024-25 में यह संख्या 92 थी। इस बदलाव से छात्रों को आईआईटी (ISM) में प्रवेश पाने का अधिक अ... और पढ़ें