Delhi
ऑथर

IPL Auction 2024 : यूपी के शिवम मावी को मिला गुजरात की गलती का फायदा, ज्यादा कीमत पर अपने राज्य की टीम में लौटे

यूपी के शिवम मावी को मिला गुजरात की गलती का फायदा, ज्यादा कीमत पर अपने राज्य की टीम में लौटे
uttar pradesh times | Shivam Mavi

Dec 20, 2023 14:59

शिवम मावी को अपने पाले में करने के लिए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट के बीच होड़ मच गई थी। अंत में 6.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

Dec 20, 2023 14:59

IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में खिलाड़ियों का ऑक्शन हो रहा है। इस मिनी ऑक्शन में पूरे उत्तर प्रदेश की नजर शिवम मावी पर टिकी थी। इसकी वजह यह है कि 2022 आईपीएल में गुजरात को चैम्पियन बनाने में इस खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया था। इसके बावजूद महज एक-दो मैच खराब जाने के बाद गुजरात लायंस ने उन्हें मौका नहीं दिया था और उन्हें एक तरह से नेट गेंदबाज बना दिया था। इतना ही नहीं, 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज भी कर दिया। इसके बावजूद क्रिकेट पंडितों का मानना था कि मावी को रिलीज कर गुजरात ने गलती की है और इस ऑक्शन में मावी पर रकम की बरसात होगी।

गुजरात की गलती का मावी को मिला फायदा
क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी सच साबित हुई और मेरठ के इस क्रिकेटर को गुजरात की गलती का फायदा मिल गया। उन्हें अपने पाले में करने के लिए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट के बीच होड़ मच गई। अंत में 6.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। मावी का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। 

गुजरात ने खरीदा था 6 करोड़ रुपए में
शिवम मावी पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। इससे पहले वह लम्बे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में रह चुके हैं। गुजरात टाइटंस ने 2022 की मेगा नीलामी में शिवम मावी को खरीदने के लिए 6 करोड़ रुपए चुकाए थे।

इसी साल किया था टी-20 डेब्यू
25 वर्षीय शिवम मावी ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था। पिछले साल के अंत में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में उनका चयन किया गया था। इसी दौरे पर जनवरी में खेले गए T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था। मावी ने अब तक 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 17.57 की औसत और 8.78 की इकोनॉमी से कुल 7 विकेट लिए हैं।
आईपीएल करियर की बात करें तो मावी ने अब तक 32 मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में 31.40 के औसत से कुल 30 विकेट ले चुके हैं। इतना ही नहीं शिवम एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। 

बहुत मेहनत से ये मुकाम किया है हासिल
 शिवम मावी मूल रूप से मेरठ जिले के रहने वाले हैं। वह करीब दो दशक से नोएडा शिफ्ट हो गए हैं। शिवम मावी का यह सफर बहुत आसान नहीं रहा है। अंडर-14 की यूपी टीम में उनका चयन नहीं हुआ तो उन्होंने दिल्ली से इस कैटेगरी में खेले। फिर अंडर-16 वर्ग में वह यूपी लौट गए। अंडर-19 विश्व कप में शिवम मावी टीम इंडिया की ओर से विश्व कप खेल चुके हैं और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था। 

Also Read

120 सीटों पर होगा प्रवेश, 2025-26 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी घोषणा

22 Dec 2024 02:39 PM

नेशनल IIT धनबाद ने बढ़ाई एमबीए की सीटें : 120 सीटों पर होगा प्रवेश, 2025-26 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी घोषणा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खान विद्यालय), धनबाद ने सत्र 2025-26 के लिए एमबीए कोर्स में 28 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। अब एमबीए में कुल 120 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा, जबकि सत्र 2024-25 में यह संख्या 92 थी। इस बदलाव से छात्रों को आईआईटी (ISM) में प्रवेश पाने का अधिक अ... और पढ़ें