जयंत चौधरी ने कहा, "मैं आज रात की ब्रेकिंग न्यूज आपको नहीं दूंगा, यह मैंने प्रण कर रखा है।"
जयपुर में जयंत चौधरी : योगी आदित्यनाथ के सवाल पर बोले- 'आपको ब्रेकिंग न्यूज नहीं दूंगा'
Jul 27, 2024 17:43
Jul 27, 2024 17:43
ये भी पढ़ें : यूपी के डीजीपी की संसद में चर्चा : उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- इनकी मूछें 'नत्थू लाल' से बेहतर, कौन हैं आईपीएस प्रशांत कुमार
मुलाकात राजनीतिक नहीं
हरियाणा के आगामी चुनावों के संदर्भ में अभय चौटाला से हुई मुलाकात पर स्पष्टीकरण देते हुए चौधरी ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं, बल्कि विभागीय मुद्दों पर केंद्रित थी। उन्होंने बताया कि चौटाला की चंडीगढ़ में स्थित एक संस्था का वे जल्द ही अवलोकन करेंगे। चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि उनका जयपुर दौरा मुख्य रूप से कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा के लिए था।
सरकार की योजनाओं पर चर्चा
इस दौरान उन्होंने देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। चौधरी ने उत्तर प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि परिवार में आपसी संवाद होना लोकतंत्र का सिद्धांत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार को तीसरी बार मिला जनादेश देश की जनता का विश्वास दर्शाता है। कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख करते हुए चौधरी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 20 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने और 1000 आईटीआई को उन्नत करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि कक्षा 6 से ही छात्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाए। इसके अलावा, उच्च शिक्षा में भी कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट की पुलिस को फटकार : गैंगस्टर एक्ट का दुरुपयोग कर रहे अधिकारी, कोर्ट में ऋग्वेद, बाइबिल और कुरान का जिक्र
श्रमिकों के प्रशिक्षण पर भी जोर
चौधरी ने श्रमिकों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश में अधिक से अधिक लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर मिलें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार विभिन्न स्तरों पर कौशल विकास कार्यक्रम चला रही है। चौधरी के अनुसार, ये प्रयास न केवल युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेंगे, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेंगे।
Also Read
22 Nov 2024 03:18 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया, जिससे मार्श छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले तीन विकेट बुमराह ने झटके थे, जिन्होंने नाथन मैकस... और पढ़ें