खान सर की बिगड़ी तबीयत : पटना के निजी अस्पताल में भर्ती, BPSC परीक्षा प्रदर्शन के दौरान किया था गिरफ्तार

पटना के निजी अस्पताल में भर्ती, BPSC परीक्षा प्रदर्शन के दौरान किया था गिरफ्तार
UPT | Khan Sir

Dec 07, 2024 18:31

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले खान सर को तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें शनिवार को पटना के एक निजी अस्पताल, डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Dec 07, 2024 18:31

New Delhi News : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले खान सर को तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें शनिवार को पटना के एक निजी अस्पताल, डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, खान सर को डिहाइड्रेशन और बुखार की समस्या के कारण अस्पताल में एडमिट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रात से खराब थी तबीयत
दरअसल, खान सर की तबीयत रात में अचानक खराब हो गई थी, जिसके बारे में उनके सहयोगी सलमान हक ने जानकारी दी। सलमान के अनुसार, खान सर को गले से आवाज नहीं निकल रही थी और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। इस वजह से उन्होंने कुछ दवा ली और सोने चले गए, लेकिन सुबह जब वह उठे तो उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ चुकी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

बीते दिन हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले, खान सर पटना में आयोजित बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में हुए बदलावों को लेकर छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुए थे। वे इस प्रदर्शन में कई घंटों तक छात्रों के साथ रहे, जिसमें छात्रों के साथ उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई। इसी दौरान खबर आई कि खान सर को हिरासत में ले लिया गया, जो बाद में पूरे देश में वायरल हो गई। इस दौरान पुलिस स्टेशन में खान सर की तस्वीर भी वायरल हुई।



नॉर्मलाइजेशन की आग पहुंची पटना तक
गौरतलब है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन के विरोध की आग यूपी से पटना पहुंच गई है। पटना के गर्दनीबाग इलाके में शुक्रवार को छात्रों का एक उग्र प्रदर्शन हुआ। जो करीब चार घंटे तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। प्रदर्शन के दौरान राजधानी पटना के दो प्रमुख कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान भी प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे। दोनों ने छात्रों के समर्थन में बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। खान सर और गुरु रहमान ने छात्रों से कहा कि वे उनकी मांगों को सही मंच पर उठाएंगे और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं। 

पुलिस ने खान सर को किया गिरफ्तार
दोनों कोचिंग संचालकों ने छात्रों के संघर्ष में उनका साथ देने की बात की। हालांकि, जब दोनों कोचिंग संचालक प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाना पुलिस ने खान सर और छात्र नेता दिलीप को शुक्रवार देर शाम हिरासत में लिया था, हालांकि कुछ देर बाद ही खान सर को छोड दिया।

ये भी पढ़ें- नॉर्मलाइजेशन के विरोध की आग पहुंची पटना : खान सर पर एफआईआर दर्ज, छात्रों को गुमराह करने का आरोप

Also Read

एक्स पर ट्रेंड कर रहा '#JusticeForRishi', ऋषि त्रिवेदी ने भी पत्नी से प्रताड़ित होकर की थी आत्महत्या

12 Dec 2024 11:14 AM

नेशनल अतुल के जैसा एक और मामला आया सामने : एक्स पर ट्रेंड कर रहा '#JusticeForRishi', ऋषि त्रिवेदी ने भी पत्नी से प्रताड़ित होकर की थी आत्महत्या

बेंगलुरु में 34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद #JusticeForAtulSubhash के साथ-साथ #JusticeForRishi भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करने लगा है... और पढ़ें