इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गाजियाबाद के गंगानगर घाट पर नहाती महिलाओं का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस की ओर से अधूरे तथ्य और साक्ष्य के आधार पर दाखिल हलफनामे पर कड़ी नाराजगी जताई है।
गंगानगर घाट पर नहाती महिलाओं का वीडियो बनाने का मामला : इस वजह से हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, दिया ये आदेश
Aug 26, 2024 23:23
Aug 26, 2024 23:23
कोर्ट ने पहले ही पुलिस को दिया था ये आदेश
कोर्ट ने पहले ही मुरादनगर पुलिस को आदेश दिया था कि वह महंत के खिलाफ जुटाए गए सभी साक्ष्यों के साथ जवाबी हलफनामा दाखिल करे। लेकिन पुलिस ने ठोस सबूतों को छिपाते हुए केवल न्यूज रिपोर्ट और महिला आयोग के पत्र को ही बतौर सुबूत प्रस्तुत किया। इस पर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए दारोगा रामपाल सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए और पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद से हलफनामा मांगा। कोर्ट ने सवाल किया कि महिला आयोग के पत्र और न्यूज रिपोर्ट को आरोपी के खिलाफ साक्ष्य कैसे माना जा सकता है। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि भ्रामक हलफनामा दाखिल करने वाले दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से जांच कराने का दिया निर्देश
पुलिस उपायुक्त द्वारा भी अदालत के सवालों का सही और संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर, अदालत ने मुख्य सचिव को इस पूरे घटनाक्रम की जांच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से कराने का निर्देश दिया।अदालत ने पुलिस विभाग, अभियोजन कार्यालय, और शासकीय अधिवक्ता कार्यालय की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन निदेशक का कार्यालय सिर्फ डाकघर की तरह कार्य नहीं कर सकता। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी पीड़ित को न्याय दिलाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या पुलिस विभाग ने सारे सबूत निदेशक अभियोजन और शासकीय अधिवक्ता कार्यालय को भेजे थे। यदि नहीं, तो इन कार्यालयों में से किसी ने साक्ष्य मांगे थे? साथ ही, जवाबी हलफनामा किसके द्वारा टाइप कराया गया था—क्या यह सरकारी खजाने से टाइप हुआ था या किसी बाहरी टाइपिस्ट से? हलफनामा तैयार करने का ड्राफ्ट किसने तैयार किया, और क्या निदेशक अभियोजन कार्यालय और शासकीय अधिवक्ता कार्यालय ने जवाब तैयार करने से पहले तथ्यों का परीक्षण किया? इन सभी सवालों के जवाबों के साथ पूरी जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जानी है, ताकि मामले में जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके।
Also Read
15 Jan 2025 01:08 PM
ये चारों दोस्त पहले नोएडा गए थे, जहां उनकी मुलाकात जैनपुर निवासी शीटू और नोएडा निवासी गोलू से हुई। इन चारों ने मिलकर वैष्णो देवी के दर्शन करने का निर्णय लिया... और पढ़ें