खुफिया एजेंसी VIP और VVIP लोगों की सुरक्षा के लिए थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट तैयार करती है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस...
VVIP सुरक्षा : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी, योगी आदित्यनाथ समेत इन लोगों के पास...
Feb 23, 2024 09:36
Feb 23, 2024 09:36
- जेड प्लस सुरक्षा में आम तौर पर 55 जवान शामिल होते हैं।
- देश के करीब 40 वीआईपी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।
थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर बढ़ी सुरक्षा
खुफिया एजेंसी VIP और VVIP लोगों की सुरक्षा के लिए थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट तैयार करती है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष को पूरे देशभर में Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी।
Congress president Mallikarjun Kharge gets Z plus security cover after the threat perception report of Central Intelligence agencies. CRPF will provide him security cover: Sources
— ANI (@ANI) February 22, 2024
(File pic) pic.twitter.com/4J0IEwmNzu
इन लोगों को भी मिली है जेड प्लस सुरक्षा
देश के करीब 40 वीआईपी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत का नाम शामिल है।
जानें जेड प्लस सुरक्षा के बारे में
जेड प्लस सुरक्षा में आमतौर पर 55 जवान शामिल होते हैं, जिसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के कमांडो और पुलिस के जवान शामिल भी होते हैं। सभी जवान और कमांडो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं। इस सुरक्षा टीम का प्रत्येक सदस्य मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध कौशल में माहिर होता है। अब CRPF के करीब 58 कमांडो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सुरक्षा करेंगे।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें