गूगल ने 14 मई 2024 को एक इवेंट कराया,यह हर साल होने वाला एक इवेंट है,बहुत सारे डेवलपर्स इस इवेंट में शामिल होने पहुंचे...
Google I/O 2024 : मेगा इवेंट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स को सुंदर पिचाई ने दिया तोहफा
May 15, 2024 15:43
May 15, 2024 15:43
- Google I/O का मेगा इवेंट
- इवेंट के दौरान डायलर एप का लाइव डेमो भी दिखाया
- डायलर स्पैम कॉल को आसानी से पहचान सकेगा
इवेंट के दौरान डायलर एप का लाइव डेमो भी दिखाया
इस मेगा इवेंट के दौरान डायलर एप का लाइव डेमो भी दिखाया गया, जिसमें यह दिखाया गया की गूगल का डायलर स्पैम कॉल को आसानी से पहचान सकेगा। इस डिवाइस का काम कॅाल को स्पैम के तौर पर मार्क करना है।
Gemini 1.5 Pro का कोई भी कर सकता है इस्तेमाल
गूगल ने कहा की जेमिनी एप का इस्तेमाल एन्ड्रॅायड एप में किया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को काफी सुविधा मिलेंगी। दफ्तर वालो को भी काम करने में आसानी होगी। इसके जरिए किसी भी सूचना को इंटरनेट पर आसानी से सर्च किया जा सकता है।
पिछली बातों को याद रखेगा गूगल कैमरे में Gemini
इसकी खास बात यह भी है कि कैमरे में मिलने वाला एआई की मेमोरी काफी अच्छी है जो पिछली बातों को भी आसानी ये याद रखेगा, इस कैमरे से आप किसी वीडियो के बारे में जेमिनी से पूछ सकते है। जिसके बारे में वह आपको पूरी जानकारी देगा।
Also Read
27 Dec 2024 12:22 AM
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हे... और पढ़ें