Google I/O 2024 : मेगा इवेंट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स को सुंदर पिचाई ने दिया तोहफा

मेगा इवेंट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स को सुंदर पिचाई ने दिया तोहफा
UPT | सुंदर पिचाई

May 15, 2024 15:43

गूगल ने 14 मई 2024 को एक इवेंट कराया,यह हर साल होने वाला एक इवेंट है,बहुत सारे डेवलपर्स इस इवेंट में शामिल होने पहुंचे...

May 15, 2024 15:43

Short Highlights
  • Google I/O का मेगा इवेंट
  • इवेंट के दौरान डायलर एप का लाइव डेमो भी दिखाया 
  • डायलर स्पैम कॉल को आसानी से पहचान सकेगा
Google I/O 2024 :  मंगलवार 14 मई 2024 को हुए मेगा इवेंट में बताया गया कि बहुत ही जल्द सभी एंड्रॉयड फोन में सर्किल टू सर्च जैसे प्रीमियम AI फीचर्स मिलेंगे, इसके लिए आगे सूचना जारी की जाएगी, इससे पहले यह फीचर सैमसंग गैलेक्सी और गूगल पिक्सल फोन तक ही सीमित था। यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत काम आने वाली है। गूगल ने जेमिनी 1.5 प्रो 35 भाषाओॆ में लॅांच करने की घोषणा की है। गूगल ने यह भी कहा की gemini एप का इस्तेमाल सभी एंड्रॉयड एप में किया जा सकेगा।

इवेंट के दौरान डायलर एप का लाइव डेमो भी दिखाया 
इस मेगा इवेंट के दौरान डायलर एप का लाइव डेमो भी दिखाया गया, जिसमें यह दिखाया गया की गूगल का डायलर स्पैम कॉल को आसानी से पहचान सकेगा। इस डिवाइस का काम कॅाल को स्पैम के तौर पर मार्क करना है। 

Gemini 1.5 Pro का कोई भी कर सकता है इस्तेमाल 
गूगल ने कहा की जेमिनी एप का इस्तेमाल एन्ड्रॅायड एप में किया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को काफी सुविधा मिलेंगी। दफ्तर वालो को भी काम करने में आसानी होगी। इसके जरिए किसी भी सूचना को इंटरनेट पर आसानी से सर्च किया जा सकता है। 
 
पिछली बातों को याद रखेगा गूगल कैमरे में Gemini 

इसकी खास बात यह भी है कि कैमरे में मिलने वाला एआई की मेमोरी काफी अच्छी है जो पिछली बातों को भी आसानी ये याद रखेगा, इस कैमरे से आप किसी वीडियो के बारे में जेमिनी से पूछ सकते है। जिसके बारे में वह आपको पूरी जानकारी देगा। 

Also Read

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की पत्नी से सोनिया और राहुल गांधी ने की फोन पर बात

27 Dec 2024 12:22 AM

नेशनल Former PM Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की पत्नी से सोनिया और राहुल गांधी ने की फोन पर बात

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हे... और पढ़ें