फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा ने हाल ही में अपना AI चैटबॉक्स लॉन्च किया था। लेकिन भारत में इस फीचर की लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही बवाल खड़ा हो गया है। मेटा एआई पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा है।
Meta AI पर लगा हिंदू विरोधी होने का आरोप : सोशल मीडिया पर भड़के लोग, बैन करने की उठी मांग
Jun 30, 2024 21:33
Jun 30, 2024 21:33
- Meta AI पर लगा हिंदू विरोधी होने का आरोप
- सोशल मीडिया पर भड़के लोग
- बैन करने की उठी मांग
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने मेटा एआई से इस्लाम धर्म पर जोक सुनाने को कहा, तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि वह धार्मिक मुद्दों में पर जोक नहीं करता। लेकिन जब इसके तुरंत बाद यूजर ने भगवान राम पर जोक सुनाने को कहा, तो मेटा एआई ने जोक सुना दिया। इसके बाद यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया।
क्या Meta Ai का डिजाइनर जेहादी जालीदार टोपी वाला गद्दार है❓#ShameOnMetaAI pic.twitter.com/6iYs0rDJhg
— Sadhvi Prachi 🇮🇳 (@Sadhvi_prachi) June 30, 2024
मेटा एआई को बैन करने की मांग
इस पूरे विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के हुए हैं। लोगों ने इसे हिंदू विरोधी बताते हुए बैन करने की मांग तक कर दी है। सोशल मीडिया पर अब अलग-अलग यूजर मेटा एआई से यही सवाल कर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची के नाम से इस मुद्दे पर आपत्ति जाहिर की गई है।
कैसे काम करता है मेटा एआई?
मेटा एआई लामा 3 पर बेस्ड है जो आज तक का हमारा सबसे एडवांस्ड मॉडल है, मेटा एआई एक इंटेलिजेंट असिस्टेंट है जो जटिल तर्क करने, निर्देशों का पालन करने, विचारों को विज़ुअलाइज करने और बारीक समस्याओं को हल करने में सक्षम है। व्हाट्सएप पर इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। इसके बाद टॉप राइट नीले रंग की रिंग बनी हुई दिखाई दे रही होगी। इस पर क्लिक करके आप मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read
26 Nov 2024 07:00 PM
UP Latest News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें से चार की जान गोली लगने से हुई हैं। चार युवकों में से तीन के सीने और पीठ में गोली लगी है। उधर, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता... और पढ़ें