लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। सभी पार्टियों ने अपने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। वहीं इन दिनों सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां...
खड़गे का पीएम को जवाब : ‘मोदी जी के भाषणों में आरएसएस की बू आती’, PM की घोषणा पत्र वाली टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार
Apr 08, 2024 15:34
Apr 08, 2024 15:34
मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के ख़िलाफ़, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 8, 2024
आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए 'कांग्रेस न्याय पत्र' के ख़िलाफ़ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं।
मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में "भारत छोड़ो"…
‘ब्रिटिश और मुस्लिम लीग का समर्थन किया’
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पूर्वजों ने भारतीयों के खिलाफ ब्रिटिश और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था। आज वो लोग आम भारतीयों के योगदान से बनाए गए 'कांग्रेस न्याय पत्र' के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं। इसके आगे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में "भारत छोड़ो" के दौरान महात्मा गांधी के आवाहन व मौलाना आज़ाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया। यह बात सब जानते है कि आपके पुरखों ने 1940's में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई।
आरएसएस को पुराने मित्र- मुस्लिम लीग की याद सताने लगी- खरगे
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मोदी-शाह व उनके Nominated अध्यक्ष आज कांग्रेस घोषणा पत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहे हैं। मोदी जी की भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालत इतनी खस्ता होती जा रही है कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र- मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें