Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर आईं 1,25,939 शिकायतें, केरल पहले और यूपी 10वें नंबर पर

चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर आईं 1,25,939 शिकायतें, केरल पहले और यूपी 10वें नंबर पर
UPT | सी विजिल एप पर आईं शिकायतें

Apr 04, 2024 15:18

16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें मिलने लगी हैं। बुधवार यानी 3 अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिलों से इस एप के माध्यम से कुल 1,801 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें उत्तर प्रदेश से कुल...

Apr 04, 2024 15:18

New Delhi : देश में 18 वीं लोकसभा के चुनाव की तैयारियां हैं। इसके लिए सभी दल चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए सरकार ने सी-विजिल एप पहले ही लांच किया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को 16 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग के सी विजिल एप के माध्यम से कुल 1,25,939 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 1,25,551 का निपटारा कर दिया गया जबकि 1,13,481 का समाधान 100 मिनट के भीतर कर दिया गया और 388 अभी भी प्रक्रिया में हैं।

उत्तर प्रदेश में 1,801 शिकायतें मिली
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में से केरल सबसे अधिक शिकायत के साथ सूची में शीर्ष पर है, यहां 71,168 शिकायतें मिली हैं और यूपी दसवें स्थान पर है। केरल के बाद उत्तराखंड में 14,684, कर्नाटक में 13,959, आंध्र प्रदेश में 7,055 शिकायतें हैं। पश्चिम बंगाल में 3,126, राजस्थान में 2,575, तमिलनाडु में 2,168, मध्य प्रदेश में 1,837, ओडिशा में 1,829 और उत्तर प्रदेश में 1,801 शिकायतें मिली हैं।

100 मिनट के भीतर समाधान किया
केरल में कुल 71,168 शिकायतों में से 70,929 का निपटारा किया गया जबकि 67,128 का निपटारा 100 मिनट के भीतर किया गया। उत्तराखंड में 14,667 शिकायतों का निपटारा किया गया और 14,071 का 100 मिनट के भीतर समाधान किया गया। कर्नाटक में कुल 13,921 का निपटान किया गया जबकि 11,908 का 100 मिनट के भीतर समाधान किया गया। वहीं आंध्र प्रदेश में 7,052 का निपटान किया गया और 6,308 का 100 मिनट के भीतर समाधान किया गया।

यहां दर्ज की गईं शून्य शिकायत
मिजोरम, नागालैंड और लद्दाख में शून्य शिकायतें दर्ज की गईं, इसके बाद मेघालय में 6, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 10, मणिपुर में 12, जम्मू कश्मीर में 13, पुडुचेरी में 14, त्रिपुरा में 19 और अन्य शिकायतें दर्ज की गईं।  

ऐसे काम करता है सी विजिल एप
सी विजिल एप उपयोगकर्ता के अनुकूल और संचालित करने में आसान एप्लिकेशन है, जो सतर्क नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों से जोड़ता है। इस एप का उपयोग करके नागरिक राजनीतिक कदाचार की घटनाओं पर तुरंत मिनटों के भीतर रिपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जाने की भी आवश्यकता नहीं है। जैसे ही शिकायत सीविजिल एप पर भेजी जाएगी, शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी प्राप्त होगी जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने मोबाइल पर शिकायत को ट्रैक कर सकेगा।
ये भी पढ़ें:-आचार संहिता के उल्लंघन पर कर सकते है शिकायत, 100 मिनट में होगा निवारण

Also Read

नई परीक्षा व्यवस्था पर आयोग ने कहा- युवाओं की मांग पर ही व्यवस्था में किया गया सुधार

11 Nov 2024 10:39 PM

नेशनल परीक्षा की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा UPPSC की प्राथमिकता : नई परीक्षा व्यवस्था पर आयोग ने कहा- युवाओं की मांग पर ही व्यवस्था में किया गया सुधार

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा को अपनी प्राथमिकता बताया है। आयोग की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों... और पढ़ें