राम मंदिर का उद्घाटन : 'सिर्फ हिंदुओं के नहीं भगवान राम', फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

'सिर्फ हिंदुओं के नहीं भगवान राम', फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
UP Times | राम मंदिर पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

Dec 30, 2023 15:49

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम पूरी दुनिया के हैं। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए लोगों को बधाई भी दी।

Dec 30, 2023 15:49

Short Highlights
  • राम मंदिर पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान
  • कहा- 'भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं'
  • राम मंदिर बनने पर दी देश को बधाई
New Delhi: अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है। इसमें शामिल होने के लिए कई गणमान्य हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं हैं। वह पूरी दुनिया के राम हैं।'

अयोध्या में राम मंदिर बनने पर दी बधाई
फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर बनने पर बधाई देते हुए कहा- 'अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मैं उन सबको बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इसके लिए कोशिश की। ' उन्होंने आगे कहा कि अब मंदिर खुलने वाला है तो उस भाईचारे को कायम रखें जो आहिस्ता-आहिस्ता इस वतन से गायब हो रहा है।

पीएम मोदी होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग संप्रदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। 16 जनवरी से वैदिक अनुष्ठान के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

अयोध्या को मिली एयरपोर्ट और नए ट्रेन की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं। यहां उन्होंने 15 किलोमीटर लंबा रोड-शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने अयोध्या में बने  महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का भी लोकार्पण किया। वहीं साथ ही अयोध्या को एक नए ट्रेन की सौगात भी दी।

Also Read

बोले-योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं, सच जानना मुश्किल नहीं

17 Oct 2024 07:28 PM

नेशनल बहराइच एनकाउंटर पर ओवैसी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना : बोले-योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं, सच जानना मुश्किल नहीं

असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से “एनकाउंटर” का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं। और पढ़ें