जरूरत की खबर :  चोरी की है या असली है आपका फोन, ऐसे कर सकते हैं पता

चोरी की है या असली है आपका फोन, ऐसे कर सकते हैं पता
UPT | Symbolic Photo

May 15, 2024 20:48

सेकेंड हैंड फोन की खरीदारी के वक्त ग्राहक को काफी सतर्क करने की जरूरत है,क्योंकि ऐसी खरीदारी में फोन चोरी की हो, इस बात की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है...

May 15, 2024 20:48

UPT Desk News: देश में इलेक्ट्रानिक सामानों के बाजार, खास कर स्मार्टफोन का मार्केट काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। लेकिन बात सिर्फ नए स्मार्टफोन की नहीं है। सेकेंड हैंड मोबाइल का मार्केट भी खूब तेजी से फल फूल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग किफायती दोमों में अच्छे ब्रैंड की फोन ले सकते हैं। लेकिन सेकेंड हैंड फोन की खरीदारी के वक्त ग्राहक को काफी सतर्क करने की जरूरत है, क्योंकि ऐसी खरीदारी में फोन चोरी की हो, इस बात की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। क्योंकि आप  इस बात पता लगा सकते हैं कि आपका फोन जिसे आपने सेकेंड हैंड में खरीदा है वह चोरी की है या नहीं। इसके लिए हम आपको तीन आसान तरीके बताने वाले है जिससे आप पता लगा सकते हैं। 

इन तरीकों से लगाए असली नकली का पता 
1. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की साइट पर जाकर आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
2. पहला तरीका यह है कि आप https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें।
3. इसके बाद अपने फोन का आईएमईआई नंबर डालकर डालें।
4. यदि आपके फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन चोरी का है।

क्या है दूसरा तरीका
1. दूसरा तरीका मैसेज वाला है। 
2. आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें। 
3. यदि आपको अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें। 
4. यदि फोन में दो नंबर है तो दो आईएमईआई नंबर आएंगे। 
5. किसी भी एक नंबर से आप फोन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

तीसरा तरीका
1. मैसेज के अलावा आप KYM - Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर फोन की जांच कर सकते हैं। 
2. इस एप से आपके फोन की पूरी जानकारी निकल आएगी। 
3. यदि इस जानकारी में आपके फोन का आईएमईआई नंबर नहीं दिखाता है और ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाएं की आपका फोन नकली है।

Also Read

स्टार्टअप के मामले में गुजरात से आगे निकला यूपी, देश में 1.4 लाख रजिस्टर्ड ऐसे उद्यम

27 Jul 2024 04:43 PM

नेशनल बदलता उत्तर प्रदेश : स्टार्टअप के मामले में गुजरात से आगे निकला यूपी, देश में 1.4 लाख रजिस्टर्ड ऐसे उद्यम

भारत के स्टार्टअप क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा जा रहा है, जिसमें पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या 1.4 लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यसभा में दी। और पढ़ें