नीट यूजी परीक्षा में बड़ा बदलाव : लाखों छात्रों के अंक घटेंगे, रैंकिंग में होगा उलटफेर

लाखों छात्रों के अंक घटेंगे, रैंकिंग में होगा उलटफेर
UPT | नीट यूजी परीक्षा में बड़ा बदलाव

Jul 23, 2024 19:38

सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा के विवादित प्रश्न पर अपना निर्णय सुनाया है। शीर्ष अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को आदेश दिया है कि वह विवादित प्रश्न का केवल एक ही उत्तर सही मानते हुए संशोधित परिणाम जारी करे।

Jul 23, 2024 19:38

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा के विवादित प्रश्न पर अपना निर्णय सुनाया है। शीर्ष अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को आदेश दिया है कि वह विवादित प्रश्न का केवल एक ही उत्तर (option 4) सही मानते हुए संशोधित परिणाम जारी करे। इस फैसले से 4 लाख से अधिक छात्रों के अंक घटेंगे और अखिल भारतीय रैंकिंग में बड़ा बदलाव आएगा। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रवेश परीक्षा दोबारा नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें : नीट 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : दोबारा नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, कोर्ट बोला- धांधली के पर्याप्त सबूत नहीं

विवादित प्रश्न और सुप्रीम कोर्ट का फैसला
नीट यूजी परीक्षा में एक प्रश्न विवाद का केंद्र बना, जिसके दो संभावित उत्तर थे - एक पुरानी एनसीईआरटी पुस्तक पर आधारित और दूसरा नई संस्करण पर। शुरुआत में, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दोनों उत्तरों को सही मानकर अंक दिए थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब आईआईटी विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर केवल एक उत्तर (विकल्प 4) को सही माना है। कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया है कि वह इसी आधार पर संशोधित परिणाम जारी करे।



प्रभावित छात्रों की संख्या और अंकों में कटौती
इस फैसले से लगभग 4,20,774 छात्र सीधे तौर पर प्रभावित होंगे, जिन्होंने विवादित प्रश्न का विकल्प 2 चुना था। इन छात्रों के 5 अंक कटेंगे - 4 अंक प्रश्न के और 1 अंक नकारात्मक अंकन के कारण। यह कटौती छात्रों की समग्र रैंकिंग को काफी प्रभावित कर सकती है, खासकर उन छात्रों के लिए जो कट-ऑफ के आस-पास हैं।

ये भी पढ़ें : विपक्ष का बजट पर सवाल : अखिलेश बोले- सरकार बचाने को बिहार और आंध्र पर मेहरबानी, मायावती ने बताया मायूस करने वाला...

टॉपरों पर प्रभाव
वर्तमान में, नीट यूजी में 720 में से 720 अंक प्राप्त करने वाले 61 टॉपर हैं। इनमें से 44 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने विवादित प्रश्न का विकल्प 2 चुना था। अब इन छात्रों के अंक 720 से घटकर 715 हो जाएंगे। इससे न केवल टॉपरों की संख्या में कमी आएगी, बल्कि शीर्ष रैंक धारकों की सूची में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

प्रवेश प्रक्रिया पर असर
अंकों में इस बदलाव का सीधा प्रभाव मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया पर पड़ेगा। कई छात्रों की रैंक बदल जाएगी, जिससे उनके पसंदीदा कॉलेज या कोर्स में प्रवेश की संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। यह विशेष रूप से उन छात्रों के लिए चिंता का विषय है जो अपने वांछित कॉलेज या कोर्स के लिए कट-ऑफ के करीब थे।

ये भी पढ़ें : विपक्ष का बजट पर सवाल : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना : 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें बजट में मध्यम वर्ग के लिए क्या खास...

आगे की चुनौतियां
एनटीए के लिए अब बड़ी चुनौती है कि वह जल्द से जल्द संशोधित परिणाम जारी करे। इसके साथ ही, प्रवेश प्रक्रिया में होने वाले बदलावों को सुचारू रूप से लागू करना भी एक बड़ी चुनौती होगी। छात्रों और उनके अभिभावकों में इस बदलाव को लेकर चिंता और अनिश्चितता का माहौल है।

Also Read

ASI सर्वे पर SC ने जारी किया नोटिस, मुस्लिम पक्ष से मांगा जवाब

22 Nov 2024 11:54 AM

नेशनल ज्ञानवापी केस में बड़ा मोड़ : ASI सर्वे पर SC ने जारी किया नोटिस, मुस्लिम पक्ष से मांगा जवाब

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। इस सुनवाई में, हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में दाखिल की गई याचिका पर विचार किया गया... और पढ़ें