दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो चुकी है। वह दिल्ली में मुस्लिम बहुल सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे...
अब दिल्ली में दहाड़ेंगे सीएम योगी : चुनाव प्रचार में एंट्री, मुस्लिम बहुल वाले इन क्षेत्रों में करेंगे सभाएं...
Jan 20, 2025 13:30
Jan 20, 2025 13:30
एक दिन में तीन से चार सभाओं को करेंगे संबोधित
मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं की शुरुआत 23 जनवरी से होगी और यह 1 फरवरी तक जारी रहेगी। सूत्रों के अनुसार वह 23 जनवरी को तीन सभाएं करेंगे। वहीं 28 जनवरी को 4, 30 जनवरी को 4 और 1 फरवरी को 3 सभाओं को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं का आयोजन विशेष रूप से दिल्ली के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी इलाकों में किया जाएगा। जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। इन क्षेत्रों में कई ऐसे इलाकों का भी समावेश है जहां दिल्ली दंगों की शुरुआत हुई थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1,040 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले 1,522 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, लेकिन जांच के दौरान 477 नामांकन खारिज कर दिए गए। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
5 फरवरी को मतदान होगा
योगी आदित्यनाथ का दिल्ली में प्रचार अभियान भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह उन उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं करेंगे। जिनमें अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर, गजेन्द्र यादव (महरौली) और अन्य शामिल हैं। दिल्ली के चुनावी समर में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से भाजपा को अपने प्रचार में नया बल मिलने की उम्मीद है।
Also Read
20 Jan 2025 07:00 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज आठवां दिन है। इस महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें