नई दिल्ली में आरआरटीएस कॉरिडोर का पहला अंडरग्राउंड स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। नए साल पर यात्रियों को सेमी हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन का उपहार मिलने वाला है...
यात्रियों के लिए खुशखबरी : नए साल पर नमो भारत ट्रेन का तोहफा, जल्द यूपी से दिल्ली के बीच होगा संचालन
Dec 18, 2024 16:52
Dec 18, 2024 16:52
स्टेशन को बनाया गया आकर्षक
आनंद विहार स्टेशन के बाहरी हिस्से को ग्रे रंग के आधुनिक पैनलों की फसाड से सुसज्जित किया गया है। इसके अलावा, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म के अंदर स्टेशनों पर आकर्षक चमकदार विट्रियस एनेमल पैनलों का उपयोग किया गया है। यह काफी बड़ा स्टेशन है, जहां बड़ी संख्या में यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। इस स्टेशन को इस तरह से बनाया गया है कि स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर प्राकृतिक रोशनी आती रहती है। स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए दो एंट्री-एग्जिट गेट का भी निर्माण किया गया है।
जानें इस स्टेशन की खूबियां
इस स्टेशन की यह खासियत है कि यह कॉरिडोर पर सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले यात्री केंद्रों में से एक होगा। इस स्टेशन को इस प्रकार से बनाया गया है कि इसके आसपास अन्य परिवहन माध्यम भी जुड़े हुए हैं, जिनमें दिल्ली मेट्रो की दो लाइनें (ब्लू और पिंक), आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी (ISBT) और दूसरी तरफ कौशांबी बस अड्डा स्थित है। इसी वजह से नियमित रूप से यात्रियों की भीड़ आरआरटीएस स्टेशन पर आएगी।
गाजीपुर में पुल का निर्माण
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए गाजीपुर ड्रेन पर तीन पुल बनाए गए हैं। इनमें से पहला पुल पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए आरक्षित होगा, दूसरा पैदल यात्रियों के लिए और तीसरा स्टेशन से बाहर निकलने के लिए बनाया गया है। यह स्टेशन अंडरग्राउंड लेवल पर बनाया गया है। नमो भारत ट्रेन इस स्टेशन पर, दिल्ली मेट्रो की दो लाइनों के नीचे बनी सुरंगों से होकर गुजरेगी।
ये भी पढ़ें- बदलता उत्तर प्रदेश : कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का विस्तार, 14 नए स्टेशन खोलने की तैयारी
Also Read
18 Dec 2024 07:00 PM
कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के दौरान गोरखपुर से आए एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों के कारण चोट लगने से कार्यकर्ता की जान चली गई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें