Blinkit के CEO ने धनिया फ्री देने वाले पोस्ट के बाद यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि Blinkit को कड़ी पत्ता या फिर हरी मिर्च भी साथ में फ्री देनी चाहिए...
Blinkit Gives Free Dhaniya : Blinkit पर सब्जी के साथ अब फ्री मिलेगी धनिया, CEO ने मानी सभी मम्मियों की मांग
May 17, 2024 20:05
May 17, 2024 20:05
लोगों का बढ़ी मांगIt’s live! Everyone please thank Ankit’s mom 💛
— Albinder Dhindsa (@albinder) May 15, 2024
We will polish the feature in next couple of weeks. https://t.co/jYm2hGm67a pic.twitter.com/5uiyCmSER6
Blinkit के CEO ने धनिया फ्री देने वाले पोस्ट के बाद यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि Blinkit को कड़ी पत्ता या फिर हरी मिर्च भी साथ में फ्री देनी चाहिए। हालांकि, फ्री धनिया के लिए कस्टमर को कम से कम एक बार में 300-500 रुपये की सब्जी खरीदनी होगी.
क्या हैं पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले ही अंकित नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर सब्जी लेने का एक घटनाक्रम सबके साथ साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां को जब पता लगा की उन्होंने धनिए के अलग से पैसे दिए हैं तो उन्हें मिनी हार्ट अटैक जैसा शॉक लगा।
यह पोस्ट ‘X’ पर शेयर करने के साथ अंकित ने Blinkit के CEO अलबिंदर को टैग कर उन्हें भी ये बात बताई और अपनी मां की रिक्वेस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने मांग की, कि एक स्पेसिफिक अमाउंट के सब्जी लेने पर धनिया का एक मुफ्त बंडल दिया जाना चाहिए, इस पोस्ट पर CEO अलबिंदर ने थोड़ी देर में रिप्लाई करते हुए कहा कि यह सुविधा जल्द ही लागू की जाएगी। अंकित सावंत की मां के इस सुझाव को Blinkit ने कुछ ही देर में लागू कर दिया और ये सुविधा कुछ दिनों तक लागू रहेगी।
Also Read
8 Jan 2025 10:35 PM
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार को वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। और पढ़ें