बहराइच एनकाउंटर पर ओवैसी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना : बोले-योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं, सच जानना मुश्किल नहीं

बोले-योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं, सच जानना मुश्किल नहीं
UPT | एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Oct 17, 2024 19:49

असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से “एनकाउंटर” का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं।

Oct 17, 2024 19:49

New Delhi News : यूपी के बहराइच हिंसा के आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम गुरुवार को यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। इस एनकाउंटर को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की ठोक देंगे नीति के बारे में सभी जानते हैं। ओवैसी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाया। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मुठभेड़ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।

ओवैसी ने साधा योगी सरकार पर बोला हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से “एनकाउंटर” का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं। अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलाने की कोशिश होती। बहराइच हिंसा के 5 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बहराइच हिंसा के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो लोगों को मुठभेड़ के दौरान पैरों में गोली लगी है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में गुरुवार को बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके नाम मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद),

अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं।
इस मामले में बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उनमें से दो लोग पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गए हैं। मैं उनकी स्थिति का आकलन करने आई हूं। घायलों में से एक मोहम्मद सरफराज है, जबकि दूसरा मोहम्मद तालिब है। 

Also Read

झारखंड से आया वीडियो सामने, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

17 Oct 2024 10:12 PM

नेशनल यूपी के रहने वाले हैं पैर से गोल गप्पे का आटा गूंथने वाले : झारखंड से आया वीडियो सामने, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गाजियाबाद के क्रॉस रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी के घर काम करने वाली मेड के पेशाब से आटा गूंथकर रोटी बनाने के बाद झारखंड के गढ़वा शहर में गोलगप्पे बनाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया... और पढ़ें