पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के गठबंधन PDM (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की...
Lok Sabha Chunav 2024 : पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन PDM ने उतारे मैदान में 7 प्रत्याशी, सिर्फ एक मुस्लिम को टिकट
Apr 13, 2024 11:21
Apr 13, 2024 11:21
लिस्ट में कौन कौन हैं शामिलपल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन PDM ने 7 प्रत्याशी उतारे, सिर्फ एक मुस्लिम को टिकट@pallavi_apnadal @asadowaisi #पल्लवी_पटेल #PDM #LokSabaElection2024 #LokSabha2024 pic.twitter.com/HY63WRojck
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 13, 2024
PDM ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। PDM ने बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, भदोही से प्रेम चंद्र बिंद, फतेहपुर सीट से राम किशन पाल और चंदौली लोकसभा सीट से जवाहर बिंद को टिकट दिया गया है।
पिछड़ा और मुस्लिम वोटों का समीकरण
पीडीएम में अपना दल (कमेरावादी), AIMIM के अलावा बाबूराम पाल की राष्ट्रीय उदय पार्टी, प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी शामिल है। जो पल्लवी और ओवैसी की रणनीति पिछड़ा और मुस्लिम वोटों का नया समीकरण गढ़ने की है। इन्होंने रायबरेली में भी अपना उम्मीदवार उतारकर सभी को चौंका दिया है। पल्लवी पटेल ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी हाफिज मोहम्मद मोबीन को टिकट दिया है।
Also Read
27 Nov 2024 07:00 PM
उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के बाद योगी सरकार ने अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सरकार अब सार्वजनिक स्थानों पर पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगाएगी... और पढ़ें