आज यानी 26 जुलाई से ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं। भारत के 117 एथलीट देश का नाम रोशन करते हुए पेरिस में नजर आएंगे। रात को उद्घाटन समारोह किया जाएगा...
आज से होगी ओलंपिक 2024 की शुरुआत : रात को उद्घाटन समारोह, भारत के 117 एथलीट लेंगे हिस्सा, ऐसे देखें लाइव
Jul 26, 2024 15:31
Jul 26, 2024 15:31
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर शुरू : 25 जुलाई को तीरंदाजी से आगाज, यूपी के एथलीट पर टिकी निगाहें, जानें पूरा शेड्यूल
ओलंपिक में कुल इतने एथलीट
आपको बता दें कि आज से शरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। दुनियाभर के 200 से ज्यादा देश के खिलाड़ी पहुंचे हैं। इस बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कुल 329 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। ओलंपिक में चार नए खेल जोड़े गए हैं। भारत की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस, फ्रांस भेजा है। इनमें से 70 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं, जबकि 47 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पहले भी एक या अधिक बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है। पेरिस ओलंपिक में, 16 खेलों में 117 एथलीट भारतीय दल का हिस्सा हैं, जिनमें 70 पुरुष और 47 महिलाएं शामिल हैं। वे 95 पदकों के लिए 69 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
ओलंपिक खेलों में यूपी की उम्मीदें
इस बार ओलंपिक में यूपी से 9 एथलीट हिस्सा लेने जा रहे हैं। यूपी के मेरठ में जन्मीं अन्नू रानी भाला फेंक में भारत की टॉप एथलीट हैं। इस खेल में वह अपना जलवा बिखेरेंगी। 10 साल की उम्र में हॉकी खेलना शुरू करने वाले गाजीपुर के राजकुमार पाल से यूपी को उम्मीदें हैं। झांसी के शुभंकर शर्मा भारतीय पेशेवर गोल्फर हैं। एशिया के नंबर 1 खिलाड़ी रह चुके अब पेरिस में अपना जादू दिखाएंगे। वहीं मेरठ में जन्मीं पारुल चौधरी 5000 मीटर की दौड़ में भारत की टॉप एथलीट ओलंपिक खेलेंगी। सोनभद्र के रामबाबू से पैदल चाल में पदक लाने की उम्मीदें हैं। वहीं वाराणसी के ललित उपाध्याय पेरिस में हॉकी खेलते नजर आएंगे। मेरठ की रिदम सांगवान शूटिंग में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यूपी के विकास सिंह पैदल चाल और मुजफ्फरनगर में जन्मी प्रियंका गोस्वामी रेस वॉक में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के ओलंपियन सीरीज 1 : 1964 के टोक्यो ओलंपिक में अली सईद ने किया था कमाल, भारत ने जीता था गोल्ड
ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Reliance Jio कंपनी का Jio Cinema ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। ऐप इंस्टॉल करने के बाद, आपको अपने फोन नंबर से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद, जैसे ही पेरिस ओलंपिक 2024 उद्घाटन समारोह शुरू होगा, आप ऐप के माध्यम से मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा, आप वेबसाइट पर भी इसका आनंद ले सकते हैं।
गूगल ने बदला डूडल
पेरिस ओलंपिक 2024 के उत्सव के अवसर पर गूगल ने एक विशेष डूडल प्रस्तुत किया है। इस मौके पर, गूगल ने अपने होमपेज पर नए डिज़ाइन के साथ एक आकर्षक डूडल प्रदर्शित किया है। गूगल का एनिमेटेड डूडल 2024 समर ओलंपिक खेलों को एक डिजिटल आकाश के साथ दर्शाता है। इस वर्ष, पेरिस, जिसे 'सिटी ऑफ लाइट' कहा जाता है, में नई तकनीक और परंपराओं का संगम देखने को मिलेगा। ओलंपिक खेलों की भव्य उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि पेरिस के ऐतिहासिक सीन में होगी।
Also Read
23 Nov 2024 02:00 AM
कम वोटिंग प्रतिशत ने हालांकि सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन भाजपा की जीती तीनों सीटों पर सबसे कम वोटिंग के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मात्र 33.30 मतदान होने के कारण प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। और पढ़ें