संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की : राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों ने की शिकायत, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल!

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों ने की शिकायत, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल!
UPT | कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Dec 19, 2024 16:38

भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, आरोप है कि उन्होंने धक्कामुक्की की, जिससे प्रताप सारंगी घायल हो गए।

Dec 19, 2024 16:38

New Delhi News : संसद भवन परिसर में गुरुवार को बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों के बीच भारी तनाव देखा गया। जब दोनों पक्षों ने प्रदर्शन किया और धक्का-मुक्की की। इस घटना में भाजपा के कई सांसद घायल हो गए। जिनमें प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत शामिल हैं। भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, आरोप है कि उन्होंने धक्कामुक्की की, जिससे प्रताप सारंगी घायल हो गए।

राहुल गांधी और भाजपा सांसदों के बीच झड़प
यह घटना तब हुई जब विपक्षी सांसद बाबासाहेब आंबेडकर के सम्मान में संसद भवन के अंदर और बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा सांसदों का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनकी धक्का-मुक्की की। जिससे भाजपा के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी को चोटें आईं। सारंगी को तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत भी गंभीर है और उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घायल सांसदों का हालचाल लिया और अस्पताल में उनके इलाज के बारे में जानकारी ली।

राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भाजपा सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। धक्का दिया और धमकी भी दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। राहुल गांधी ने कहा कि इस घटना से विपक्ष को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि संसद में प्रवेश करना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक शारीरिक संघर्ष नहीं था, बल्कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान था।"

जानिए क्यों हुआ विवाद
यह विवाद गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी पर केंद्रित था। शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान आंबेडकर के योगदान को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध करते हुए संसद परिसर में मार्च निकाला। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें चुनावों में भी हरवाया। दोनों पक्षों के सांसदों के बीच संसद भवन के मकर द्वार के पास जमकर नारेबाजी हुई और टकराव की स्थिति बन गई, जिसके बाद यह शारीरिक झड़प में बदल गई।

Also Read

संभल में सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अयोध्या में तुलसी दास मंदिर का काम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

19 Dec 2024 07:00 PM

नेशनल यूपी@7 : संभल में सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अयोध्या में तुलसी दास मंदिर का काम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

नई दिल्ली के संसद भवन परिसर में शुक्रवार को अभूतपूर्व हंगामे और धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। विवाद की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर हुई। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें