बड़ी खबर : पेटीएम ने जापान की पेपे कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा, कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी

पेटीएम ने जापान की पेपे कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा, कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी
UPT | Symbolic Photo

Dec 08, 2024 15:05

पेटीएम की सिंगापुर स्थित वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड पैरेंट कंपनी जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेपे कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। कंपनी की ओर से बताया गया था कि वन 97 कम्युनिकेशन पेपे कॉर्प...

Dec 08, 2024 15:05

New Delhi News : पेटीएम की सिंगापुर स्थित वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड पैरेंट कंपनी जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेपे कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड अपनी हिस्सेदारी कितने में बेच रही है। बता दें कि पेटीएम का मुख्य कार्यालय नोएडा के सेक्टर -6 में है। 

बोर्ड मीटिंग में दी मंजूरी
कंपनी की ओर से बताया गया था कि वन 97 कम्युनिकेशन पेपे कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक को 250 मिलियन डॉलर (2,000 करोड़ रुपये) में बेचने के सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है। पेटीएम ने कहा कि वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने 6 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में स्टॉक अधिग्रहण अधिकारों की बिक्री को मंजूरी दे दी। कंपनी ने कहा कि इस सौदे से उसके समेकित नकदी संतुलन में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि समेकित नकदी संतुलन में कितनी बढ़ोतरी होगी।



मूवी टिकटिंग कारोबार जोमैटो को बेचा
इससे पहले, भारत के पेटीएम ने 21 अगस्त 2024 को अपना मूवी टिकटिंग कारोबार ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को बेच दिया था। यह सौदा 2,048 करोड़ रुपये में हुआ था। इस सौदे के तहत पेटीएम की एंटरटेनमेंट टिकटिंग कारोबार की सहायक कंपनियों ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को जोमैटो को हस्तांतरित कर दिया गया है।

पेटीएम और पेपे कॉर्प के बीच 2018 में हुई थी साझेदारी 
पेटीएम और पेपे कॉर्प के बीच 2018 से साझेदारी है, जब दोनों ने कैशलेस पेमेंट सेवा शुरू की थी। तब पेटीएम के पास पेपे में 5.4% हिस्सेदारी थी और उसने इसे तकनीकी सहायता दी थी। सॉफ्टबैंक के पास पहले पेटीएम में बड़ी हिस्सेदारी थी, लेकिन 2024 में उसने इसे कम कर दिया। पेटीएम अब अपनी बैंकिंग और फिनटेक सेवाओं को मजबूत करने के लिए पुनर्गठन कर रहा है, जिसमें कर्मचारी लागत को कम करना और ऋण कारोबार में सुधार करना शामिल है।

Also Read

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की पत्नी से सोनिया और राहुल गांधी ने की फोन पर बात

27 Dec 2024 12:22 AM

नेशनल Former PM Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की पत्नी से सोनिया और राहुल गांधी ने की फोन पर बात

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हे... और पढ़ें