कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया...
किराने की दुकान में राहुल गांधी : सोशल मीडिया पर बताया छोटे कारोबारियों का हाल, तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स के असर पर जताई चिंता
Dec 10, 2024 13:48
Dec 10, 2024 13:48
पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 10, 2024
ऐसे… pic.twitter.com/3oKN6jAHi5
बैलेंस बनाने की आवश्यकता
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि इस बदलते परिदृश्य में हमें एक संतुलित दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत है। ऐसा सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए जो तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा दे, लेकिन साथ ही उन लोगों के लिए सुरक्षा के उपाय भी करे जो इससे गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। यह जरूरी है कि हम तकनीकी बदलावों के बावजूद छोटे व्यवसायों और उनके कर्मचारियों की भलाई का ध्यान रखें।
छोटे दुकानदारों की समस्या पर जताई चिंता
समाज और अर्थव्यवस्था में हो रहे इन बदलावों के बीच राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि छोटे कारोबारियों को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि जैसा कि हमारी अर्थव्यवस्था में वैश्विक रुझान और बदलाव हो रहे हैं, छोटे व्यापारियों की रक्षा करना और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अंत में, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी के पास सुझाव हैं या वे कोई संबंधित कहानी साझा करना चाहते हैं, तो वे उन्हें भेज सकते हैं।
सुल्तानपुर में मोची रामचेत से की मुलाकात
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्सर आम लोगों के बीच जाकर उनसे मिलते और उनके बारे में जानकारी लेते नजर आते हैं। कुछ महीने पहले, राहुल गांधी सुल्तानपुर गए, जहां वो एक मोची की दुकान पर पहुंचे। इस दौरान, न सिर्फ उन्होंने मोची रामचेत से बातचीत की बल्कि उनसे जूते-चप्पल की सिलाई के बारे में भी जानकारी ली। जिसके बाद, राहुल गांधी ने उन्हें अपना फोन नंबर भी दिया था। जिसके बाद रामचेत ने राहुल गांधी को अपने हाथ से बना जूता भी भिजवाया था। वहीं बदले में राहुल गांधी की टीम ने रामचेत को जूता सिलने की मशीन भेंट की थी, जिसे देखकर रामचेत काफी खुश हो गए थे।
नाई की दुकान पर बनवाई दाढ़ी
इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर गए, जहां वो लालगंज में एक सैलून शॉप पर पहुंचे। यहां उन्होंने दाढ़ी सेट करवाई और नाई मिथुन से बातचीत की। राहुल गांधी को देखकर वहां मौजूद नाई मिथुन को उसकी आंखों पर एक पल के लिए भरोसा नहीं हुआ। मिथुन ने कहा कि जब से राहुल गांधी उसकी दुकान पर आए हैं तब से उसको फोन पर फोन आ रहे हैं। उसने कहा रोज़ संडे जैसी भीड़ लग रही है।
ये भी पढ़ें- RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा : 11 दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार, यूपी के इस जिले से है गहरा नाता
Also Read
12 Dec 2024 11:14 AM
बेंगलुरु में 34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद #JusticeForAtulSubhash के साथ-साथ #JusticeForRishi भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करने लगा है... और पढ़ें